Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी सी9 स्मार्टफोन में होगा 6-इंच डिसप्ले, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
samsung-galaxy-c5-c7-launched

सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी सी9 में 6-इंच का डिसप्ले हो सकता है। यह स्मार्टफोन जाओबा वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।


काफी समय से चर्चा है सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी सी9 को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन के अलावा लॉन्च तिथि और कीमत के बारे में कई खुलासे किए गए। जानकारी के अनुसार गैलेक्सी सी9 भारतीय बाजार में अगले महीने यानि अक्टूबर में दस्तक दे सकता है। वहीं अब यह स्मार्टफोन भारत की इंपोर्ट-एक्सपोर्ट साइट जाओबा पर 6-इंच डिसप्ले के साथ लिस्ट हु​आ है। जहां इस स्मार्टफोन को एसएम-सी9000 कोडनेम दिया गया है।

इंपोर्ट—एक्सपोर्ट वेबसाइट जाओबा पर लिस्ट किए गए सैमसंग गैलेक्सी सी9 स्मार्टफोन में 6-इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं जाओबा में लिस्ट में सबसे नीचे यही स्मार्टफोन 5.7-इंच डिसप्ले के साथ भी दिया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सी9 को दो वैरियंट में लॉन्च कर सकती है। जिनमें से एक वैरियंट 6-इंच डिसप्ले के साथ और दूसरा 5.7-इंच डिसप्ले के साथ उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा जाओबा में लिस्ट हुई जानकारी में ही गैलेक्सी सी9 की कीमत 17,107 रुपए दी गई है। यह घोषित कीमत है बाजार में आने पर इसकी कीमत अलग होगी। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 18,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फिलहाल कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी सी9 से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। लेकिन अब तक लीक हुई जानकारियों के अनुसार गैलेक्सी सी9 में पिछले स्मार्टफोन गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 की तुलना में अधिक बेहतर स्पेसिफिकेशन का उपयोग हो सकता है।

फोनरेडार पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी9 में 4जीबी रैम हो सकती है। कंपनी इसे 1.8गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। इसमें 16जीबी और 32जीबी और 64जीबी रैम होने की उम्मीद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 14,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वैसे हाल ही में सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 18,790 रुपए और 14,790 रुपए है। यह दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सैमसंग के ई-स्टोर पर लिस्ट हैं और इस महीने के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं कंपनी ने एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 32,490 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 6-इंच का डिसप्ले उपलब्ध है। इसके अलावा इसकी खासियत इसमें दी गई 5,000एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 26 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। 6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles