Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोटो ई3 पावर को टक्कर देंगे शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3

$
0
0
Moto E3 Power 1

लेनोवो ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3 से टक्कर मिल सकती है। आइए जानतें हैं इनमें क्या है अन्तर।


लेनोवो ने भारतीय बाजार में मोटो सीरीज में नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर लॉन्च किया है। एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट पर लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं को कई खास आॅफर्स भी प्राप्त होंगे। जिनमें 7,000 रुपए तक का एक्सचेंज आॅफर भी शामिल है। मोटो ई3 पावर के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर इसे बाजार में पहले से उपलब्ध कुछ स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमें शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 नोट और शाओमी रेडमी नोट 3 शामिल हैं। आगे हमने मोटो ई3 पावर की तुलना शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3 से की है।

कीमत व उपलब्धता: मोटो ई3 पावर को एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 7,999 रुपए है। वहीं रेडमी 3एस को फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की आॅफिशियल साइट मी डॉट कॉम से भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं लेनोवो वाइब के5 प्लस भी फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसके अलावा शाओमी रेडमी नोट 3 को 9,999 रुपए की कीमत में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

डिसप्ले: मोटो ई3 पावर में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि लेनोवो वाइब के5 प्लस और शाओमी रेडमी 3एस में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले मौजूद है। वहीं शाओमी रेडमी नेाट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले​ दिया गया है। 5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन, कीमत: 7,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

प्रोसेसर व रैम: मोटो ई3 पावर 2जीबी रैम के साथ 1गीगाहर्ट्ज एमटी6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जबकि शाओमी रेडमी 3एस को 2जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। वहीं शाओमी रेडमी नोट 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर आधारित है ओर इसमें 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो वाइब के5 प्लस क्वालकॉम 64-बिट् स्नैपड्रैगन 616 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 3जीबी रैम दी गई है।

कैमरा: मोटो ई3 पावर में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं शाओमी रेडमी नोट 3 16-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट मौजूद है। वहीं अन्य दोनों स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: मोटो ई3 पावर में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी रेडमी नोट 3 में 4,050एमएएच, शाओमी रेडमी 3एस में 4,000एमएएच और लेनोवो के5 प्लस में 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

आॅपरेटिंग सिस्टम: मोटो ई3 पावर और शाओमी रेडमी 3एस को एंडरॉयड 6.1 मार्शमेलो पर पेश​ किया गया है। जबकि शाओमी रेडमी नोट 3 और लेनोवो वाइब के5 प्लस एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित हैं।

कनेक्टिविटी: मोटो ई3 पावर के अलावा अन्य तीनों स्मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। जबकि मोटो ई3 पावर में कनक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर उपभोक्ता जीयो सिम के माध्यम से जीयो आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

निष्कर्ष: जहां मोटो ई3 पावर में आपकेा 4जी वोएलटीई सर्पोर्ट प्राप्त होगा। वहीं शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी नोट 3 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जबकि लेनोवो वाइब के5 प्लस में फुल एचडी डिसप्ले की सुविधा उपलब्ध है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles