Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शाओमी मी 5एस 27 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में

$
0
0
Xiaomi Mi 5s live photo reveals Apple iPhone-like circular home button

शाओमी अपना नया स्मार्टफोन मी 5एस को 27 सितंग को लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं मी 5एस के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।


काफी समय से चर्चा है कि शाओमी नया स्मार्टफोन मी 5एस लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां भी सामने आ चुकी है। वहीं अब कंपनी ने किए गए एक खुलासे के अनुसार 27 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इनवाइट में कंपनी द्वारा यह स्पष्ट नहीं कहा गया है कि इस इवेंट में मी 5एस स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं। किंतु इसमें बड़े अक्षरों में एस लिखा हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मी 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर सकती है। मी 5 के अपग्रेड वर्जन की जानकारी हाल ही में बैंचमार्क वेबसाइट अनटूटू द्वारा भी दी गई थी। जिसमें शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन मौजूद थे।

वहीं हाल ही में शाओमी मी 5एस की इमेज लीक हुई ​है जिसमें इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है। जिसमें दिया गया गोलाकार होम बटन बिल्कुल आईफोन के समान है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5एस फ्रंट ग्लास पैनल में क्वालकॉम सेंस आईडी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेडेड होगा। वहीं अब फोनअरीना पर भी मी 5एस की कुछ इमेज लीक हुई है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। इस फोटो में शाओमी मी 5एस ब्लैक वेरियंट में उपलब्ध है।

शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी मी 5एस के बारे में अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार इस स्मार्टफोन में फोर्स टच फीचर के साथ 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जो कि बिल्कुल एप्पल के 3डी टच के सामन है। वहीं यह स्मार्टफोन 2.4गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर चिपसेट पर पेश होगा। इसमें एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5एस में 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 1.9 अपार्चर और आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। इसके अलवा इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के फास्ट चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,490एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं।

इसके अलावा अन्य खबरों के अनुसार शाओमी अपने स्मार्टफोन मी 5एस के अलावा मी 5एस प्लस को भी लॉन्च कर सकती है। जिसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार मी 5एस प्लस में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 5.7-इंच का डुअल कर्व डिसप्ले हो सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के सेंस आईडी अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles