
सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,790 रुपए है। फिलहाल यह स्मार्टफोन सैमसंग के ई-स्टोर पर मौजूद है।
उम्मीद है कि आज भारत में आयोजित होने वाले सैमसंग के इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च करेगी। जिसमें सेल्फी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम फिलहाल सैमसंग इंडिया की ई-स्टोर पर 18,790 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हो चुका है। कुछ समय पहले एक मोबाइल रिटेलर द्वारा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की यही कीमत बताई गई थी। कुछ समय पहले ही सैमसंग ने वियतनाम में गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेड वर्जन है। जो सेल्फी सेंट्रिक होने के अलावा और भी कई खास फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टफोन में फुल मेटल बॉडी डिजाइन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जो कि पिछले स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) में नदारद था। वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम में दी गई 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेड वर्जन है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन एक्सनोस 7870 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। इसके अलावा माइक्रोसएडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर गैलेक्सी जे7 प्राइम में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफीसी और माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग के अनुसार यह बैटरी 21 घंटे का टॉकटाइम और 12 घंटे तक का इंटरनेट यूसेज देने में सक्षम है। वहीं सैमसंग ने इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड का भी उपयोग किया है जो कि बैकग्राउंड में चल रहे ऐसे एप्स को बंद कर देता है जिनके द्वारा अधिक बैटरी खर्च हो रही हो। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम सैमसंग ई-स्टोर पर 18,790 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट है और इस कीमत व फीचर के आधार पर इसे ओपो एफ1एस और जियोनी एस6एस से टक्कर मिल सकती हैं तीनों ही स्मार्टफोन सेल्फी सेंट्रिक है यानि इनसे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। गैलेक्सी जे7 प्राइम के प्रतियोगी स्मार्टफोन जियोनी एस6एस और ओपो एफ1एस में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जहां एस6एस में फुल एचडी डिसप्ले है वहीं एफ1एस में एचडी डिसप्ले है। इसके अलावा एस6एस मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ओपो एफ1एस में मीडियाटेक एमटह6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, आॅटो फोकस और एलईडी के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,075एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉअ, 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और वाईफाई मौजूद हैं।
गौरतलब है कि सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज में एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को लॉन्च किया है। 6-इंच डिसप्ले के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपए है। यह स्मार्टफोन 26 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6-इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 22.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 32,5 घंटे का टॉकटाइम और 26 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। 6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स