Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सामने आई शाओमी मी 5एस की इमेज, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
xiaomi-mi-5-launched

शाओमी मी 5एस से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन की इमेज सामने आई है जिस पर दिया गया गोलाकार होम बटन आईफोन पर उपलब्ध बटन के समान है।


काफी समय से चर्चा है कि शाओमी अपने लोकप्रिय ​स्मार्टफोन मी 5 के अपग्रेड वर्जन पर कार्य कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम मी 5एस हो सकता है। जिसमें कंपनी पहले से बेहतर और अधिक अपग्रेड फीचर्स व स्पेसिफिकेशन का उपयोग कर सकती है। अब तक शाओमी मी 5एस के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार इस स्मार्टफोन में डिसप्ले ​तकनीक के बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मी 5 की तुलना में पावरफुल प्रोसेसर, अधिक रैम, बड़ी बैटरी और क्वालकॉम प्रोससेर उपलब्ध होगा। शाओमी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के सेंस आईडी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग किया गया है। किंतु कंपनी द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि यह तकनीक कैसे कार्य करती है या इसका उपयोग कैसे होगा। शाओमी मी 5एस कुछ समय पहले बैंचमार्क वेबसाइट अनटूटू पर लिस्ट हुआ था। जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी। वहीं अब इस स्मार्टफोन की कुछ लीक इमेज के मुताबिक इसमें छोटा गोलाकार होम बटन दिया गया है जो कि दिखने में आईफोन के होम बटन के समान है।

माई स्मार्ट प्राइस के माध्यम से सामने आई इमेज के अनुसार शाओमी मी 5एस का फ्रंट पैनल देखा जा सकता है। जिसमें छोटा गोलाकार होम बटन मौजूद है। इसे आईफोन की कॉपी भी कहा जा सकता है क्योंकि यह दिखने में आईफोन होम बटन के समान है। जबकि हाल ही में खबर आई थी कि शाओमह मी 5एस में कोई होम बटन उपलब्ध नहीं होगा। किंतु सामने आई इमेज में होम बटन दिया गया है। शाओमी द्वारा क्वालकॉम की सेंस आईडी बायोमैट्रिक तकनीक का उपयोग किया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। सामने आई इमेज में शाओमी मी 5एस को सफेद रंग में दिखाया गया है। जिसमें होम बटन के साथ उपर की ओर फ्रंट कैमरा है।

xiaomi mi 5s leak image

शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार शाओमी मी 5एस में 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसमें फोर्स टच फीचर का इस्तेमाल होगा। जो कि आईफोन 6एस और आईफोन 7 में उपयोग किए गए 3डी टच के समान है। वहीं इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। वहीं उम्मीद है कि शाओमी मी 5एस में क्वालकॉम 821 प्रोसेसर पर कार्य करेगा औ इसमें एड्रीना 530 जीपीयू उपलब्ध होगा। जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध हो सकती है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,490एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। शाओमी मी 5एस में होगी 6जीबी रैम और 3,490एमएएच बैटरी, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी 5एस में फास्ट चार्ज 3.0 के लिए क्विक चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मीयूआई 8 के साथ एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मी 5एस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाईफाई होने की उम्मीद है। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। जिसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, 6पी लेंस, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/1.8 अपर्चर जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कैमरे में डार्क लाइट एनहेंसमेंट, एचडीआर और 30 फ्रेम प्रति सेंकेंड के साथ 4के रिकॉर्डिंग क्षमता जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा शाओमी मी 5एस में इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर जैसे सेंसर भी होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles