
रिलायंस डिजिटल द्वारा हाल ही में पेश की गई जीयो सर्विस के साथ वोडाफोन इंडिया ने इंटरकनेक्शन प्वाइंट को बढ़ाने का फैसला किया है।
वोडाफोन इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसने रिलायंस जीयो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट (पीओआई) को बढ़ाकर तीन गुणा करने का फैसला किया है। ताकि अन्य उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरकनेक्शन प्वाइंट मुहैया कराया जा सके। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “वोडाफोन इंडिया हमेशा अन्य ऑपरेटरों की निष्पक्ष, उचित और वैध जरूरतों के लिए पीओआई मुहैया कराती रही है और आगे भी कराती रहेगी।”
बयान में कहा गया, “भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) के मार्गदर्शन और जियो से उसके वाणिज्यिक लांच को मिले स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन इंडिया ने जियो के साथ पीओआई की संख्या तीन गुणा करने का फैसला किया है, ताकि संपर्क की क्षमता में सुधार हो सके। वोडाफोन को उम्मीद है कि उन सभी मुद्दों को जो ट्राई और जियो के समक्ष उठाया गया है, उस पर विधिवत विचार कर उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।”
वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेलुलर और एयरटेल के बाद तीसरा ऐसा आॅपरेटर है जिसने रिलायंस जीयो के लिए इंटरकनेक्शन प्वाइंट बढ़ाने का समझौता किया है। ताकि उपभोक्ताओं को दो नेटवर्क पर कॉलिंग के दौरान कोई कनेक्शन की समस्या न हो और आसानी से कॉल एक्सचेंज हो सके। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2
इससे पहले जीयो ने कहा था कि दूसरे ऑपरेटर उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण उसके उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। ऐसे में एयरटेल और आइडिया सेलुलर के बाद अब वोडाफोन ने उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया कराने की बा कही है। रिलायंस डिजिटल द्वारा जीयो सर्विस को औपचारिक तौर पर 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इस सर्विस में उपभोक्ता 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर जीयो सिम के माध्यम से अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जीयो एप्स और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक और किफायती कीमत के साथ टैरिफ प्लान पेश किया हैं जिसमें केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठाया जा सकता है।