
रिलायंस जीयो द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि कंपनी एक फाइब आॅप्टिक्स की टेस्टिंग कर रही है जिसमें 1जीबीपीएस तक की गति प्राप्त होगी। वहीं अब यह वेलकम आॅफर में मुफ्त प्राप्त हो सकता है। इस प्लान के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की शुरूआती कीमत 500 रुपए होगी।
हाल में रिलायंस डिजिटल द्वारा रिलायंस जीयो को कमर्शियली लॉन्च कर दिया गया। रिलायंस आॅफर के अंतर्गत के उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड एचडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड एसएमएस और जीयो एप्स एक्सेस की भी सुविधा प्राप्त होगी। जिसमें लाइव टीवी, आॅन-डिमांड मूवी, म्यूजिक स्ट्रीमिंग आदि भी शामिल है। रिलायंस जीयो में उपभोक्ता केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं लॉन्च के दौरान रिलायंस के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सर्विस की भी टेस्टिंग कर रही है। जिसे रिलायंस जीयो गीगाफाइबर नाम से पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस जीयो एफटीटीएच नेटवर्क में सब्स्क्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की नेटवर्क स्पीड मिलेगी। वहीं अब रिलायंस जीयो फाइबर एफटीटीएच के बारे में और भी जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार इसमें टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत कम से कम 500 रुपए होगी।
फोनरेडार की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जीयो एफटीटीएच सर्विस में दिल्ली और मुंबई को 100एमबीपीएस की गति देगा। इसे जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड नाम दिया गया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार सर्विस पब्लिक टेस्टिंग के लिए वेलकम आॅफर के अंतर्गत शुरू हो गई है। जो कि 90 दिन के लिए उपलब्ध है। वहीं 90 दिन का ट्रायल समय समाप्त होने के बाद उपभोक्ताओं को इसके लिए कम से कम 500 रुपए प्रति महीना भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं रिलायंस जीयो फाइबर सर्विस के बारे में। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए
क्या है जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड
जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड साधारण तौर पर फाइबर टू द होम (FTTH) सर्विस है। यह बिल्कुल वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस के समान है। उम्मीद है कि इसमें उच्च गति के लिए फाइबर आॅप्टिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फाइबर ब्रॉडबैंड 1जीबीपीएस (125MBps) तक की गति देता है। यह मेगाबाइट प्रति सेकेंड की गति। यानि इसमें 125 प्रति सेकेंड डाउनलोडिंग की क्षमता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 500एमबी का कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसमें केवल चार सेकेंड का ही समय लगेगा। मुकेश अंबानी ने यह भी जानकारी थी कि यह ब्राॅडबैंड घरेलू और बिजनेस कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे करें सेटअप
यदि आप इस ब्रॉडबैंड को अपने घर या आॅफिस में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए ऐसा क्षेत्र होना चाहिए जहां आप तारों के माध्यम से इसे इंस्टॉल कर सकें। कंपनी ने इसके लिए लाइफ ब्रांड के फाइबर राउटर और लेन कनेक्शन प्रीव्यू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल इन राउटर की कीमत के बार में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं यह फाइबर ब्रॉडबैंउ वाईफाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि राउटर की कीमत 6,000 रुपए के आस-पास हो सकती है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त
रिलायंस जीयो फाइबर प्लान
फिलहाल रिलायंस जीयो द्वारा फाइबर प्लान के बारे में आॅफिशियली जानकारी नहीं दी गई है। किंतु सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान तीन प्रकार का होगा जिन्हें सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम नाम दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत प्रति महीना 500 रुपए होगी। इसके बाद स्पीड और डाटा के आधार पर प्लान उपलब्ध होंगे। फिलहाल वेलकम आॅफर के अंतर्गत रिलायंस 100जीबी डाटा दे रहा है। वेलकम आॅफर में 90 दिन तक वैध होगा। जिसके अंतर्गत उपभोक्ता जीयो प्रीमियम एप्स का लाभ उठा सकते हैं। जिनमें जीयोटीवी, जीयोसिनेमा और जीयोम्यूजिक शामिल हैं।
जीयो फाइबर स्पीड प्लान
स्पीड टैरिफ में पांव प्लान दिए गए हैं जिनकी वैधता 30 दिन है। पहले प्लान में 50एमबीपएस गति के साथ 2,000जीबी डाटा प्राप्त होगा। इसकी कीमत 1,500 रुपए है। वहीं 100एमबीएस गति के साथ 1,000जीबी डाटा, 200एमबीपीएस गति के साथ 750जीबी डाटा, 400एमबीपीएस गति के साथ 500जीबी डाटा और 600एमबीपीएस गति में 300जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 1,500 रुपए और अधिकतम कीमत 5,500 रुपए है।
जीयो फाइबर वॉल्यूम प्लान
इसमें भी प्लान दिए गए हैं और इनकी वैधता भी 30 दिन है। किंतु इनकी कीमत और स्पीड के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसमें एक दिन के लिए 5जीबी से 60जीबी तक का डाटा प्राप्त होगा। वहीं इसमें मुफ्त एप्स एक्सेस कर सकते हैं।
जीयो फाइबर स्पेशल प्लान
इसमें 6 प्लान दिए गए हैं जिनमें एक दिन की वैधता के साथ ही 30 दिन की वैधता वाले प्लान भी शामिल हैं। एक दिन वैधता वाले प्लान की कीमत 400 रुपए है और इसमें अनलिमिटेड डाउनलोड उपलब्ध होगा। किंतु इसकी गति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं इसमें तीन प्लान 500 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध होंगे। जिसमें 600जीबी डाटा 15एमबीपीएस गति के साथ दिया गया है। इसके अलावा 800 रुपए वाले प्लान में 10एमबीपीएस गति के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं 1,000 रुपए प्लान में 25एमबीपीएस गति के साथ 500जीबी डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि रिलायंस जीयो द्वारा फाइबर प्लान के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यह केवल सामने आई कुछ रिपोर्ट के आधार पर है। रिलायंस जीयो फाइबर के आॅफिशियली लॉन्च में कंपनी इन्हें बदलाव के साथ भी पेश कर सकती है।


