Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लिंक्डइन ने भारत के लिए लॉन्च किया मोबाइल वेबसाइट का लाइट वर्जन

$
0
0
linkedin-logo

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन भारत में मोबाइल वेबसाइट के लिए अपना लाइट वर्जन लॉन्च कर दिया है। जो कि खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।


प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन भारतीय छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए भारत में अपनी मोबाइल वेबसाइट का लाइट वर्जन लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से युवाओं और छात्रों को स्मार्टफोन पर लिंक्डइन साइट उपयोग करने में आसानी होगी। इससे पहले फेसबुक भी मोबाइल के लिए अपना लाइट वर्जन लॉन्च कर चुकी है। लाइट वर्जन के माध्यम से उपभोक्ता तीव्र गति से वेबसाइट को एक्सेस करने के अलावा मोबाइल के डाटा को भी अधिक खर्च होने से बचा सकते हैं। कंपनी के अनुसार लाइट वर्जन इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि वह देश में सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर आसानी से कार्य कर सके।

भारत में लिंक्डइन का लाइट वर्जन लॉन्च करने का कारण है कि यूएस की इस कंपनी में यूएस के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां लिंक्डइन का उपयोग काफी किया जाता है। भारत में लिंक्डइन के उपभोक्ताओं की संख्या 37 मिलियन है। लाइट वर्जन किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर बिना किसी समस्या के कार्य करता है। लाइट वर्जन होने पर उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में ही लिंक्डइन वेबसाइट को ओपेन इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लिंक्डइन का यह वर्जन आने वाले कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगा।

वहीं लॉन्च के दौरना कंपनी के भारत में कंट्री मैनेजर और हेड आॅफ प्रोडेक्ट अक्षय कोठारी ने कहा कि ‘लिंक्डइन लाइट ग्रामीण व शहरी इलाकों में उपभोक्ताओं को चार गुना तेजी से वेबसाइट लोड के साथ ही लिंक्डइन का बेहतर अनुभव देगा।’ मोटोरोला मोटो ई3 पावर भारत में 19 सितंबर को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसके अलावा लिंक्डइन ने छात्र, प्रोफेशनल्स और कंपनियों को ध्यान में रखकर लिंक्डइन प्लेसमेंट और लिंक्डठन स्टार्टर पैक की भी घोषणा की। इसे खासतौर पर भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा भारत तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि लिंक्डइन आॅनलाइन एसेसमेंट टेस्ट के आधार पर भारतीय छात्रों को सीधे प्लेसमेंट मुहैया कराएगा। जिसमें टॉप 35 कॉपोरेट कंपनियां शामिल हैं।

वैसे इससे पहले कई सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर भी अपने लाइट वर्जन लॉन्च कर चुकी हैं। जिनमें फेसबुक पेज के अलावा फेसबुक मैंसेजर का भी लाइट वर्जन शामिल है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ईकॉमर्स साइट भी अपना लाइट वर्जन लॉन्वच कर चुकी हैं।

कुछ समय पहले ही लिंक्डइन को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 26.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1758 अरब रुपए) में खरीदा है। माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा होने के बावजूद भी लिंक्डइन एक अलग ब्रैंड होगा। जल्दी खत्म हो रहा है मोबाइल डाटा, तो अपनाएं ये तरीके

गौरतलब है कि लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी प्रफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट है। दुनिया भर के 433 मिलियन से भी अधिक लोग इस वेबसाइट पर जॉब सर्चिंग से लेकर एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स इसकी प्रीमियम सर्विस यूज करते हैं जिनके लिए उन्हें पैसे भी देने होते हैं। हाल में लिंक्डइन द्वारा लॉन्च किए गए नए ऐप से इसके यूजर्स की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles