Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) के डिजाइन का खुलासा, फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन से बना यह स्मार्टफोन

$
0
0
galaxy a8 2016 render front

फिलहाल सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए8 (2016) के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु इस स्मार्टफोन की कुछ इमेज सामने आई हैं जिनके अनुसार इसमें गैलेक्सी एस7 के समान फ्रंट और बैक पैनल ग्लास डिजाइन और मैटल फ्रेम से बने होंगे।


सैमसंग द्वारा जानकारी दी गई थी कि कंपनी पिछले साल अगस्त में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन पर कार्य कर रही है जो कि गैलेक्सी ए8 (2016) हो सकता है। गैलेक्सी ए8 (2016) के नाम से स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक सैमसंग द्वारा कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है किंतु हाल ही में यह स्मार्टफोन बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ था। जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई थी। वहीं अब गैलेक्सी ए8 (2016) की कुछ इमेज सामने आई है। @onleaks के माध्यम से लीक हुई इमेज में इस स्मार्टफोन को अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी एस7 के समान है। लीक हुई इमेज में अंदाजा लगाया गया है कि गैलेक्सी एस7 (2016) का आकार 156.5×77.5×7.3एमएम होगा जो कि 142.4x 69.6×7.9एमएम आकार वाले गैलेक्सी एस7 से बड़ा है।

अब तक खबर थी कि गैलेक्सी ए8 (2016) कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 का ही अपग्रेड वर्जन होगा। जो कि पूरा मेटल यूनीबॉडी से निर्मित था। जबकि लीक हुई इमेज के मुताबिक गैलैक्सी ए8 (2016) का फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन से बना हुआ दिख रहा है। इसके फ्रंट पैनल में ईयरपीस और सेंसर के साथ सेल्फी कैमरा है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले और होम बटन दिया गया है। उम्मीद है कि फिजिकल होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध हो सकता है। वहीं साइड पैनल का लुक काफी स्मूथ और कर्व्ड है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

galaxy a8 2016 render right side

​स्मार्टफोन में बाईं ओर वॉल्यूम बटन और सिम कार्ड ट्रे ​दी गई है। वहीं दाईं ऐज में पावर स्लिप बटन, माइक्रोयूएसबी और नीचे की ओर 3.5एमएम का आॅडियो पोर्ट दिया गया है। हां इस लीक इमेज में स्पीकर की जगह में बदलाव देखा जा सकता है जो कि इस बार दाईं ऐज में देखा जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन का बैक पैनल देखें तो वह ग्लास पैनल से निर्मित है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मुख्य कैमरा भी मौजूद है।

galaxy a8 2016 render back

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
हाल ही में गीकबैंच पर यी स्मार्टफोन मॉडल नंबर एसएम-ए810एफ के नाम से लिस्ट हुआ था। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ एक्सनोस 7420 64-बिट आॅक्टाकोर चिपसेट​ दिया गया है। गैलेक्सी ए8 (2016) में 3जीबी रैम हो सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।

वहीं जीएफएक्सबैंच पर भी गैलेक्सी ए8 (2016) लिस्ट हुआ था। जिसके अनुसार इसमें 5.1-इंच का फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए8 (2016) में आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और एलईडी के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) की लॉन्च तिथि, कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। व्हाट्सएप अपडेट में नए फीचर्स में बेहतर सेल्फी के साथ ही स्नैपचैट की तरह भेज सकते हैं डूडल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles