Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

$
0
0
Samsung Z2 is the latest Tizen OS smartphone launched in India.

टाइजन ओएस पर आधारित सैमसंग जेड2 रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध है। जिसमें उपभोक्ता अनलिमिटेउ वॉयस कॉल, एसएमएस के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग और आॅन डिमांड मूवी का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं जेड2 के साथ मिलने वाले वेलकम आॅफर के बारे में सब कुछ।


सैमसंग ने हाल ही में टाइजन ओएस पर आधारित स्मार्टफोन जेड2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 4,590 रुपए है। बजट श्रेणी के इस स्मार्टफोन में शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डुअल सिम स्लॉट, 4जी एलटीई और वोएलटीई वॉयस कॉलिंग सपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ जिसमें उपभोक्ता हाई स्पीड इंटरनेट, एचडी वीडियो कॉलिंग और कई जीयो सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। किंतु यह सर्विस 31 दिसंबर 2016 तक ही उपलब्ध होगी। सैमसंग जेड2 सैमसंग के अपने टाइजन ओएस पर कार्य करता है। जो कि लोकप्रिय एंडरॉयड ओएस का विकल्प कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर एस-बाइक मोड दिया गया है जिसका उपयोग बाइक चलाते समय नोटिफिकेशन प्राप्त करने और किसी कॉल के आने पर वहां नोटिफिकेशन देने का कार्य करता है।

वहीं इसमें माई मनी ट्रांसफर एप भी उपलब्ध है जिसका उपयोग सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक में पैसे भेजने और रीसीव करने के लिए किया जा सकता है। वहीं अत्यधिक इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए जेड2 में अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड का उपयोग किया गया है जो कि कंपनी के अनुसार इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान 40 प्रतिशत तक डाटा सेव करता है। सैमसंग जेड2 की एक झलक, जानें कैसा है यह स्मार्टफोन

सैमसंग जेड2 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग जेड2 में 4-इंच का डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800×480पिक्सल है। फोन को 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए जेड2 में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर सैमसंग जेड2 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट उपलब्ध है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1,500एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग जेड2 भारत में लॉन्च, कीमत: 4,590 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग जेड2 के साथ उपलब्ध रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर
सैमसंग जेड2 को लॉनच करते समय ही कंपनी द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को रिलायंस जीयो का प्रीव्यू आॅफर प्राप्त होगा। जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉल और रिलायंस जीयो सर्विस के एक्सेस कर सकते हैं। रिलायंस जीयो ने 5 सितंबर को कमर्शियली तौर पर यह सर्विस लॉन्च की जिसमें एक सीमित समय के लाभ के साथ वेलकम आॅफर भी शामिल है। वहीं अब जेड2 के साथ यह वेलकम आॅफर उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन खरीदते समय आपको एक कोड प्राप्त होगा ​जो ​आपको रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी पर जाकर दिखाना है। साथ ही आपको ​जीयो सिम लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी।

इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ के लिए पेन कार्ड की फोटोकॉपी शामिल है। इससे पहले आप अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर पता कर लें कि वहां जीयो सिम उपलब्ध है या नहीं। क्योंकि अधिकतर स्टोर्स पर यह आउट आॅफ स्टोक है। साथ ही सिम लेने के लिए कुछ स्टोर्स पर टोकन नंबर लेने होंगे जो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही उपलब्ध होंगे। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त

रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर के अंतर्गत दिए गए वेलकम आॅफर का लाभ कुछ सीमित समय तक ही लिया जा सकता है। इस आॅफर में अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स शामिल हैं। वहीं यदि कॉल के समय रिलायंस जीयो और अन्य टेलीकॉम आॅपरेटर्स में इंटरकनेक्ट की समस्या आती है तो उपभोक्ता कॉल फेलियर की शिकायत कर सकते हैं। वेलकम आॅफर में 4जी डाटा के अंतर्गत 4जीबी प्रत्येक दिन डाटा प्राप्त होगा। जिसमें उपभोक्ता हर महीने 120जीबी तक डाउनलोडिंग कर सकते हैं। वेलकम आॅफर 31 दिसंबर 2016 तक ही वैध है। इसके बाद आप जीयो टैरिफ प्लान में 19 रुपए का प्लसप ले सकते हैं जिसकी वैधता एक दिन है। वहीं 149 रुपए का प्लान 28 दिन के साथ उपलब्ध है। जिसमें आपको वॉयस और डाटा का लाभ मिलेगा।

जेड2 पर रिलायंस जीयो एप्स का लाभ
टाइजन ओएस आधारित सैमसंग जेड2 के साथ उपभोक्ताओं को जीयो एप्स का लाभ मिलेगा। जिसमें लाइव टीवी, जीयोमनी, जीयोज्वाइन, जीयोड्राइव और जीयोसिनेमा आदि शामिल हैं। जीयोसिनेमा में उपभोक्ता आॅन डिमांड मूवी देख सकते हैं वह भी कई भाषाओं में। इसके साथ 20 अलग-अलग भाषाओं में जीयोम्यूजिक का भी आनंद लिया जा सकता है। इसमें हिंदी समेत गुजराती, बंगाली, ​तमिल, तेलेगु और भोजपुरी आदि शामिल हैं। रिलायंस जीयो सिम 15 मिनट में होगी एक्टिव, जानें कैसे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles