
हाल ही में एप्पल ने आईफोन की अगली सीरीज आईफोन 7 और 7 प्लस को लॉन्च किया है। किंतु इसके साथ ही कंपनी ने कुछ और भी खास घोषणाएं की हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। आई जानते है। एप्पल द्वारा की गई 10 घोषणाओं के बारे में।
एप्पल ने सैन फ्रांसिस्कों में आयाेजित एक इवेंट के दौरान अपनी आईफोन की अगली सीरीज का प्रदर्शन करते हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अलााव वॉच सीरीज 2 स्मार्टवॉच, वायरलैस ईयरफोन एयरपॉड्स का भी प्रदर्शन किया। एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च करते हुए यह भी जानकारी दी कि इनमें 3.5एमए आॅडियो जैक का उपयोग नहीं किया गया है इसकी जगह लाइटनिंग पोर्ट उपलब्ध होगा। इसके अलावा भी कंपनी कई और ऐसी घोषणाएं की जिनमें बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। आइए जानते हैं एप्पल द्वारा की गई 10 खास घोषणाओं के बारे में।
1. आईफोन 6 और आईफोन 6एस के 16जीबी और 64जीबी वैरियंट पर डिस्काउंट
एपपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को 32जीबी वैरियंट के अलावा 128जीबी और 256जीबी वैरियंट में भी लॉन्च किया है। यानि नए आईफोन में 16जीबी और 64जीबी मॉडल उपलब्ध नहीं होंगे। इसके साथ ही एप्पल ने यह भी घोषणा की, कि आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस भी अपग्रेड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। यानि जल्द ही कंपनी इन डिवाइस के 16जीबी और 64जीबी वैरियंट को बंद करके 32जीबी और 128जीबी मॉडल को उपलब्ध कराएगी।
2. आईपैड प्रो की कीमत में कटौती
एप्पल ने आईपैड प्रो की कीमत में कटौती की घोषणा करते हुए जानकारी दी, कि आईपैड प्रो के दोनों मॉडल 12.9-इंच और आईफोन 9.7-इंच अब 100 डॉलर लगभग 6,600 रुपए कम कीमत के साथ उपलब्ध होंगे।
3. नए आईपैड स्टोरेज आॅप्शन
जिस प्रकार कंपनी ने आर्इफोन 6 सीरीज में स्टोरेज अपग्रेड करने की जानकारी दी उसी प्रकार यह भी घोषणा की गई कि आईपड प्रो के कुछ मॉडल में अपग्रेड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। आईपैड प्रो 9.7-इंच और आईपैड प्रो 12.9-इंच अब 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं आईपैड उयर 2 और आईपैड मिनी 4 भी स्टोरेज अपग्रेड के साथ 32जीबी और 128जीबी आॅप्शन में उपलब्ध होंगे।
4. एप्पल वॉच का नाम अब वॉच सीरीज 1
एप्पल ने इस इवेंट में वॉच सीरीज 2 के साथ सीरीज 2 नाइक प्लस वर्जन को भी लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने एप्पल वॉच को नया नाम वॉच सीरीज 1 दिया है। इसमें कुछ फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। जिनमें डुअल कोर प्रोसेसर शामिल है जो कि एप्पल वॉच सीरीज 2 स्मार्टवॉच में उपयोग किया गया है।
5. एप्पल वॉच एडिशन बंद
एप्पल ने वॉच सीरीज 2 को लॉन्च करते समय यह भी संकेत दिया कि कंपनी एप्पल वॉच की उच्च श्रेणी 18 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड एप्पल वाूच एडिशन को बंद कर सकती है। एप्पल ने एप्पल वॉच को नए ग्लॉसी वहइट सेरामिक वैरियंट में लॉन्च किया है। वहीं एप्पल ने सीधे जानकारी न देकर यह संकेत जरूर दिया है कि एप्पल आॅनलाइन स्टोर पर गोल्ड एप्पल वॉच एडिशन मॉडल अधिक समय तक उपलब्ध नहीं होंगे।
6. एयरपॉड्स में सिरी का उपयोग
नए आईफोन को वायरलैस ईयरफोन के साथ लॉन्च किया गया है जो कि आपके आईफोन से आॅटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएगा। वहीं एयरपॉड्स में बेहद ही खास फीचर की सुविधा दी गई है। वॉयरलैस ईयरफोन में कोई फिजिकल बटन नहीं है किंतु फिर भी उस पर डबल टैप करके आप सिरी एक्टिवेट कर सकते हैं। इसका उपयोग कर आप अपने एयरपॉड्स की बैटरी के बारे में जान सकते हैं। या फिर किसी को कॉल करने के लिए कमांड भी दे सकते हैं।
7. आईफोन 7 का कैमरा
आईफोन 7 को लॉन्च करते समय एप्पल के कीनोट स्पीकर फिल शिलर ने आईफोन 7 के कैमरे को सुपरकंप्यूटर फॉर फोटो कहा। उन्होंने जानकारी दी कि आईफोन 7 में उपयोग किया गया कैमरा शानदार क्वालिटी देने में सक्षम है। कैमरे के लिए इमेज सिग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 7 के कैमरे में आॅटोमेटिकली सेट एक्सपोजर, फोकस, वाइड कलर, टोन मैपिंग, नॉइस रिडेक्शन और कम्बाइन मल्टीपल इमेज की सुविधा दी गई है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
8. एप स्टोर पहले से तीव्र
इवेंट के दौरान एप स्टोर के बारे में टिम कूक ने कहा कि एप स्टोर की शुरूआत के बाद से अब तक यहां 140 अरब से अधिक डाउनलोड देखे गए हैं। कूक ने यह भी शेयर किया कि एप स्टोर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी गूगल प्ले स्टोर के मुकाबले अधिक ग्लोबल रेवेन्यू में कामयाब रहा। एप स्टोर पर अब 500,000 से अधिक गेम उपलब्ध हैं।
9. लॉन्च से टिम कूक ने गाया गाना
एप्पल के सीईओ टिम कूक ने इवेंट से एक रात पहले टिम कूक ने कार में मेजबान जेम्स कॉर्दन ओर गायक विलियम फेरल के साथ गाना गाया। टिम कूक ने घोषणा की है कि कॉर्दन और कारपूल कराओके एप्पल म्यूजिक के नए एपिसोड प्रीमियर एपिसोड हैं।
10. एप्पल म्यूजिक की लोकप्रियता
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च के दौरान कंपनी द्वारा एप्पल म्यूजिक की लोकप्रियता के बारे में भी जानकारी दी गई। कूक ने घोषणा की, कि एप्पल म्यूजिक पर 17 मिलियन से अधिक पेड उपभोक्ता हैं। वहीं इस साल एप्पल म्यूजिक ने उपभोक्ताओं के लिए 70 एक्सक्लूसिव एल्बम भी पेश की जिनमें कुल मिलाकर 30 मिलियन से अधिक गाने हैं।