Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

उबेर ने नया ड्राइवर एप लॉन्च किया, सड़क सुरक्षा पर जोर

$
0
0
uber-stock-photo

कैब सर्विस उबेर ने ड्राइविंग के दौरान होने वाले दुर्घअनाओं से बचाव के लिए एक नया ड्रा​इवर एप लॉन्च किया है।


आॅनलाइन कैब सर्विस प्रदाता उबेर ने ड्राइविंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के लिए नया ड्राइवर एप लॉन्च किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा पर जोर देना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव करना है। इस एप में दिए गए नए फीचर्स में ड्राइवर को उसके रोजाना के ड्राइविंग पैटर्न के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शहर के अन्य ड्राइवरों के मुकाबले उनकी ड्राइविंग को रेटिंग देना और सुरक्षित यात्रा के लिए सलाह देना शामिल है।

इसमें यह संदेश भी शामिल होगा कि वे अपने फोन को हाथ में रखने की बजाए कार में फिट कर दें, जिससे यात्रा सुरक्षित हो। इसके साथ ही यह एप अधिक तेज वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को उनकी ओवरस्पीडिंग की जानकारी भी देगा। साथ ही उन्हें काम के बीच में आराम करने की भी सलाह देगा। उबेर के सेफ्टी और पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख डोरोथी चोऊ ने एक बयान जारी कर बताया, “सड़क पर दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब है। इसके अलावा अन्य कारण भी है जो लोगों को असुरक्षित बनाते हैं। जैसे असुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते वक्त कहीं और ध्यान देना।” अगले कुछ सप्ताह में बंगलोर के उबेर ड्राइवरों के लिए यह फीचर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही अन्य शहरों में भी फीचर जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी को यह निर्देश दिया गया कि वह ओला और उबेर जैसी कैब सेवा प्रदाताओं के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं करे जब तक ऐसी कंपनियों के नियमन के लिए एक समान नीति तैयार कर रही विशेष समिति अपनी रिपोर्ट न सौंप दे। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह निर्देश उबेर की उस अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया जिसमें उसने अपनी कैब के चालान रद्द करने और सरकार को उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से रोकने की मांग की थी।

सरकार ने अदालत में कहा था कि इन कैब कम्पनियों को कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई से छूट महज इसलिए नहीं दी जा सकती क्योंकि एक विशेष समिति एक समान नीति तैयार कर रही है। बहरहाल, उबेर ने दलील दी थी कि उसकी कई कैबों का चालान महज इसलिए किया गया या जब्त कर लिया गया, क्योंकि उनमें सरकार की ओर से तय किए गए मीटर नहीं लगाए गए थे। कंपनी ने आरोप लगाया कि उसकी कुछ प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles