
रिलायंस डिजिटल द्वारा लॉन्च किए गए जीयो के खास आॅफर्स और आकर्षक टैरिफ प्लान के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जीयो के ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन द्वारा जीयो के कमर्शियल लॉन्च के साथ किफायती कीमत में टैरिफ प्लान के अलावा कई खास जीयो आॅफर्स की भी घोषणा की गई। जिसके बाद अनुमान है कि लोगों में इसके रूचि बढ़ सकती है और इससे जीयो के ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। रिलायंस जीयो इस साल 31 दिसंबर को अपनी वाणिज्यिक सेवाओं की शुरुआत करेगी और उम्मीद है कि तब तक कंपनी के करीब 12.5 करोड़ 4जी उपभोक्ता होंगे। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च ने गुरुवार को यह अनुमान लगाया है। रिलायंस जियो अपने शुरुआती ऑफर के तहत चार महीनों तक मुफ्त वॉयस और डेटा सेवाएं दे रही हैं, जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होगी।
सीएमआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख थॉमस जार्ज ने बताया, “यह भारतीय दूरसंचार पारिस्थितिक तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय उपयोगकर्ताओं को संचार युग में ले जाने के लिए शिक्षक दिवस के दिन से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था, जो देश में शिक्षा और डिजिटल साक्षरता फैलाएगा।” सीएमआर ने यह भी अनुमान लगाया है कि रिलांयस जियो सबसे बड़ी ओटीटी (ओवर द टॉप) कंपनी बनेगी तथा एप के क्षेत्र में भी अग्रणी कंपनी बनेगी। सीएमआर के प्रधान विश्लेषक (दूरसंचार) फैसल काबूसा का कहना है, “जियो की दरें सबसे अधिक कम है तथा इसके पास माई जियो ऐप में बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है जो प्रयोगकर्ताओं को आकर्षित करेगी।”
सीएमआर ने यह भी अनुमान लगाया है कि जियो देश की डिजिटल खाई को पाटने में अहम भूमिका निभाएगी। इस रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि साल के अंत तक कुल 25 लाख टैबलेट, पीसी, 4जी डोंगल, माईफाई डिवाइसों की बिक्री होगी। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए
रिलायंस डिजिटल ने जीयो टैरिफ के साथ ही कई और खास आॅफर्स भी लॉन्च किए हैं। जिनमें वाईफाई हॉट स्पॉट की सुविधा के अलावा छात्रों के लिए पेश किया गया डाटा आॅफर भी है जिसमें उन्हें जीयो टैरिफ के हर प्लान पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा प्राप्त होगा। वहीं रिलायंस की जीयो सर्विस में उपभोक्ता अनलिमिटेड जीयो एप्स का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें जीयो प्ले, जीयो ऑन डिमांड, जीयो बीट्स, जीयो मैग्स, जीयो एक्सप्रेस न्यूज, जीयो ड्राईव, जीयो सिक्योरिटी और जीयो मनी प्रमुख है।