
कम बजट में भी कुछ फोन हैं जिनमें बड़ी स्क्रीन उपलब्ध है। आगे हमने 5,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन का जिक्र किया है जिनमें 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है।
बाजार में आज बड़ी स्क्रीन के फोन की मांग है। स्क्रीन बड़ी हो तो कई चीजें आसान हो जाती हैं। जैसे आप आसानी से गेम खेल सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और आराम से इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। हालांकि बड़ी स्क्रीन के साथ कीमत भी थोड़ी ज्यादा चुकानी होती है लेकिन कम बजट में भी कुछ फोन है जिनमें बड़ी स्क्रीन उपलब्ध है। आगे हमने 5,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन का जिक्र किया है जिनमें 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है।
1. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3
माइक्रोमैक्स ने हाल में कैनवस स्पार्क 3 स्मार्टफोन को लाॅन्च किया है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 4,999 रुपए है। माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3 में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन भी शानदार है। इसमें 720×1280 पिक्सल की स्कीन है। इसके साथ ही स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप इस फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
2. कार्बन टाइटेनियम एस9 लाइट
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन के पास भी कम रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ फोन उपलब्ध है। कम बजट में आप कार्बन टाइटेनियम एस9 लाइट को देख सकते हैं। फोन में 5.5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही 512एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का मेन और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 3,839 रुपए में उपलब्ध है।
10,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड फोन जिनमें है 8-मेगापिक्सल का ताकतवर सेल्फी कैमरा
3. सेलकॉन मिलेनियम एवरेस्ट
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सेलकॉन के पास भी कम रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन उपलब्ध है। कंपनी ने सेलकॉन मिलेनियम एवरेस्ट को उतारा है। इसमें 5.5-इंच की 480×854 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 3.2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इकसे साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। इस फोन की कीमत 4,699 रुपए है।
4. जेनफोन सिनेमैक्स 2
जेनफोन सिनेमैक्स 2 भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन में भी 5.5-इंच की स्क्रीन उपलबध है जो 540×960 पिक्सल रेजल्यूशन का है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3-गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और 1जीबी रैम मैमोरी है। पावर बैकअप के लिए जेनफोन सिनेमैक्स 2 में 2,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का रीयर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है।
10,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है वोएलटीई सपोर्ट
5. कार्बन टाइटेनियम एस29 एलीट
कम रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ कार्बन के पास दूसरा मॉडल भी है। कंपनी ने कार्बन टाइटेनियम एस29 एलीट को उतारा है। फोन में 5.5-इंच का 480×845 पिक्सल रेजल्यूशन वाला आईपीएस डिसप्ले है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर और 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।