
खबर है कि शाओमी अपने स्मार्टवाॅच और मी बैंड 2 पर कार्य कर रही है जिसे इस साल के दूसरे तिमाही तक लाॅन्च किया जा सकता है।
हाल ही में शाओमी ने नया फ्लैगशिप फोन मी 5 को लाॅन्च किया है। वहीं अब खबर है कि कंपनी स्मार्टवाॅच पर कार्य कर रही है जिसे इस साल के दूसरे तिमाही तक लाॅन्च किया जा सकता है। इसके अलावा जानकारी के अनुसार शाओमी स्मार्टवाॅच के साथ मी बैंड का अगला संस्करण मी बैंड 2 भी लाॅन्च कर सकती है। मी बैंड 2 में डिस्पले भी होगा।
गिजमोचाइना द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की स्मार्टवाॅच और मी बैंड 2 की जानकारी शाओमी की साझेदार कंपनी हुआमी द्वारा दी गई है। हुआमी के सीईओ वांग ने स्पष्ट कहा है कि मी बैंड 2 और स्मार्टवाॅच इस तिमाही में लाॅन्च होंगे।
जानकारी के अनुसार शाओमी अपनी स्मार्टवाॅच पर कार्य कर रही है किंतु इसके स्पेसिफिकेशन के बारे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किंतु वांग के अनुसार शाओमी स्मार्टवाॅच में फिटनेस ट्रेकिंग क्षमता उपलब्ध होगी और कंपनी इसे बजट श्रेणी में लाॅन्च कर सकती है।
गौरतलब है कि साल 2014 में शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने स्मार्टवाॅच पर कार्य करने की जानकारी दी थी किंतु यह स्पष्ट नहीं किया था कि यह कब तक लाॅन्च होगी।
शाओमी ने पहली मेड इन इंडिया कंपनी में किया निवेश
शाओमी ने पिछले साल हुआमी द्वारा निर्मित मी बैंड को लाॅन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने मी बैंड 1एस को लाॅन्च किया। दोनों ही डिवाइस का डिजाइन लगभग समान है किंतु मी बैंड 1एस में हार्ट रेट सेंसर की सुविधा दी गई है। वहीं वांग के अनुसार आने वाला नया मी बैंड 2 डिसप्ले के साथ लाॅन्च होगा। यह पिछली दोनों स्मार्टबैंड से मंहगा भी होगा।
फिलहाल शाओमी द्वारा मी बैंड 2 के लाॅन्च या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।