
वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी यूबीएस ने जानकारी दी कि रिलायंस जीयो इंफोकॉम की 4जी दूरसंचार सेवा की आंशिक लॉन्चिंग इसी महीने होगी और संपूर्ण वाणिज्यिक लॉन्चिंग दिसंबर तक हो सकती है।
वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी यूबीएस ने बुधवार को कहा कि रिलायंस जीयो इंफोकॉम की 4जी दूरसंचार सेवा की आंशिक लॉन्चिंग इसी महीने होगी और संपूर्ण वाणिज्यिक लॉन्चिंग दिसंबर तक हो सकती है। परामर्श कंपनी यूबीएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “जियो के द्वारा वाणिज्यिक तौर पर 4जी सिम की बिक्री शुरू किए जाने की आम धारणा के उलट मुंबई और दिल्ली में हमारे निरीक्षण से पता चलता है कि सिम रिटेल आउटलेट तक पहुंच चुके हैं, लेकिन उनकी बिक्री अभी तक शुरू नहीं हुई है।”
कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, “दिसंबर 2015 में बीटा लॉन्च के बाद अभी तक जीयो सिम कार्ड सिर्फ रिलायंस के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध हैं। रिलायंस के आउटलेटों में ट्रायल सिम कार्ड पर हमारी स्पीड टेस्ट से पता चलता है कि जियो सिम पर इंटरनेट की रफ्तार 18-20 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) है, जबकि वोडाफोन की 4जी स्पीड 8-10 एमबीपीएस है।”
स्टोर पर सिम है मौजूद लेकिन अभी नहीं हो रही है रिलायंस जीयो के 4जी सिम की बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक, माना यह जा रहा है कि जियो शुरू में 2016 की दूसरी छमाही में एलवाईएफ ब्रांड वाले डिवाइसों पर सीमित आधार पर बंडल्ड 4जी सेवा पेश करेगी। इसके साथ ही सिर्फ सिम की भी बिक्री होगी।
लॉन्च से पहले उजागर हुआ रिलायंस जीयो का 4जी टैरिफ, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
गौरतलब है कि अभी दूरसंचार कंपनियों ने अपनी 4जी सेवा पहले ही लांच कर दी है। रिपोर्ट में यह भी अनुमान पेश किया गया है कि देश में डाटा बाजार का आकार 2026 तक अभी की तुलना में नौ गुना बढ़कर 38 अरब डॉलर का हो जाएगा।