
शाओमी ने स्मार्टफोन और टैबलेट के बाद अब उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही अलग डिवाइस मी पैड 2 ट्रांसफार्मर प्रदर्शित किया है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें टैबलेट को आप रोबोट के रूप में बदल सकते हैं। इस डिवाइस को फिलहाल चीन में प्रदर्शित किया गया है जहां इसकी कीमत 169 यूआन (लगभग 1,700 रुपए) है। यह 13 मई से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
शाओमी मी पैड 2 ट्रांसफार्मर साउंडवेव के लिए कंपनी ने खिलौना निर्माता कंपनी हैसब्रो से साझेदारी की है। शाओमी के इस नए प्रोडक्ट की जानकारी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी गई। जहां मी पैड 2 ट्रांसफार्मर की कुछ इमेज भी दी गई हैं। साथ ही ट्विटर पर दिए गए कैप्शन के द्वारा जानकारी दी गई है कि केवल 30 स्टेप के बाद इस ट्रांसफार्मर को रोबोट के रूप में बदल सकते हैं।
शाओमी मी पैड 2 ट्रांसफार्मर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह केवल 7एमएम स्लिम है और इसमें 30 फोल्डिंग स्टैप दिए गए हैं। जिसके बाद मी पैड 2 को 3डी रोबोट में ट्रांसफार्मर कर सकते हैं।
शुरु हुआ शाओमी का मी फैन फेस्टिवल, छूट और आॅफर्स की भरमार
डिवाइस के हर हिस्से के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं डिवाइस में स्पीकर ट्रांसफर हाथ में दिया गया है बिल्कुल गन की तरह। मी पैड कैमरा डिवाइस के कंधे पर मौजूद है। यह डिवाइस केवल एक खिलौना है इसे टैबलेट की तरह आॅपरेट नहीं किया जा सकता। किंतु तकनीक के बढ़ते विकास देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन और टैबलेट को रीयल टाइम ट्रांसफाॅर्मर की तरह आॅपरेट कर पाएंगे।