Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोबाइल पर बिना इंटरनेट भी ले सकते हैं दूरदर्शन चैनल का मजा, जानें कैसे

$
0
0
Mobile TV

दूरदर्शन ने मुफ्त टीवी की मोबाइल सर्विस शुरू की है। यह सर्विस देश के चारों मेट्रो शहरों सहित कुल 16 शहरों में उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट के दूरदर्शन के चुनिंदा चैनल्स देख सकेंगे।


दूरदर्शन ने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और मोबाइल पर टीवी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मुफ्त टीवी की सर्विस शुरू की है। दूरदर्शन द्वारा मोबाइल पर शुरू की गई यह मुफ्त टीवी सर्विस फिलहाल देश के चारों मेट्रो शहर सहित कुल 16 शहरों में उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट के दूरदर्शन के चुनिंदा चैनल्स देख सकेंगे।

दूरदर्शन की यह सेवा दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, चैन्नई, गुवाहटी, पटना, रांची, लखनउ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद, भोपाल, बंगलुरू और अहमदाबाद शामिल हैं। किंतु दूरदर्शन की इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको एक डीवीबी-टी2 डोंगल खरीदना होगा। इस डोंगल के द्वारा आप इन शहरों में ओटीजी वाले मोबाइल फोन और टैबलेट पर मोबाइल टीवी का लुत्फ उठा सकते हैं।

दूरदर्शन की मुफ्त सर्विस का उपयोग करने के लिए डोंगल में एंडराॅयड एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद प्ले स्टोर से टीवी-आॅन-गो दूरदर्शन एप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकेगा। जिसके माध्यम से चैनल्स चलेंगे।

16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओपो एफ1 प्लस, जानें इस फोन के बारे में सब कुछ

बिना इंटरनेट के टीवी देखने की सुविधा के लिए प्रसार भारती ने आॅन-द-गो (ओटीजी) सर्विस लाॅन्च की है। जिसके अंतर्गत डिजिटल वीडियो ब्राॅडकास्टिंग डिवाइस (डीवीबी टी2) को पेश किया गया। जिसकी क्षमता 40एमबीपीएस तक है और यह ओटीजी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के टीवी देखने की सुविधा देता है।

कल होगा शाओमी का मी फैन फेस्टिवल, लगेगी आॅफर्स और डिस्काउंट की झड़ी

दूरदर्शन की इस सर्विस की मदद से उपभोक्ता डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी स्पोट्र्स, डीडी क्षेत्रीय और डीडी किसान देख सकेंगे। जल्द ही दूरदर्शन इसमें और भी चैनल्स की संख्या बढ़ा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles