
शाओमी ने भारतीय कंपनी हंगामा में निवेश करने की घोषणा की है। यह पहली बार है जब चीनी निर्माता कंपनी शाओमी ने किसी भारतीय कंपनी में निवेश करने की घोषणा की हो।
शाओमी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह भारतीय बाजार में निवेश करना चाहती है। वहीं आज कंपनी ने भारतीय कंपनी हंगामा में निवेश करने की घोषणा की है। यह पहली बार है जब चीनी निर्माता कंपनी शाओमी ने किसी भारतीय कंपनी में निवेश करने की घोषणा की हो।
शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारत की लोकप्रिय डिजीटल मीडिया इंटरटेनमेंट कंपनी हंगामा में 25 मिलियन डाॅलर का निवेश किया है। इसके पहले इंटेल कैपिटल, बेसेमर वेंचर और भारतीय अरबपति राकेश झुनझुनवाला भी हंगामा डिजिटल में निवेश कर चुके हैं।
शाओमी द्वारा पहली बार किसी मेड इल इंडिया कपंनी ने निवेश किया गया है। इसके माध्यम से कंपनी का उद्देश्य क्षेत्रीय आधार पर इंटरनेट आधारित सेवाएं मुहैया कराना चाहती है। इसके साथ ही शाओमी भारत में अपनी स्मार्टफोन की रणनीति को और मजबूत बनाना चाहती है।
शाओमी ने भारतीय बाजार में साल 2014 में दस्तक दी थी। इसके एक साल बाद ही कंपनी ने भारत में स्थानीय निर्माण भी शुरू कर दिया। आज भारतीय बाजार में शाओमी द्वारा बेचे गए 75 प्रतिशत स्मार्टफोन भारत में निर्मित (मेड इन इंडिया) हैं।
स्टोर पर सिम है मौजूद लेकिन अभी नहीं हो रही है रिलायंस जीयो के 4जी सिम की बिक्री
वहीं अब शाओमी द्वारा हंगामा में किए गए निवेश के बाद भविष्य में शाओमी हंगामा की कंटेट सर्विस को अपने प्लेटपफाॅर्म पर इंटीग्रेट करेगी जिसमें बॉलीवुड गाने, वीडियो, रिंगटोन और थीम आदि शामिल होंगे।
हंगामा ने 700 से अधिक कंटेट के लिए साझेदारी की है और इसमें 8,000 से अधिक फिल्में शामिल होंगी जो कि हिंदी, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी और 6 अन्य भारतीय रीजनल भाषाओं में उपलब्ध होंगी। हंगामा पर हर महीने 65 मिलियन से अधिक एक्टिव उपभोक्ता हैं। जो कि हंगामा पर म्यूजिक, वीडियो और मूवी सर्विस को एक्सेस करते हैं।