
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार असूस एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन, जेनफोन 3 और जेनफोन 3 डिलक्स पर कार्य कर रही है और दोनों फोन जल्द ही प्रदर्शित हो सकते हैं।
असूस ने पिछले साल जेनफोन 2 स्मार्टफोन को लाॅन्च किया था। वहीं पिछले दिनों आई खबर के अनुसार कंपनी इसके अगले संस्करण जेनफोन 3 पर कार्य कर रही है। इससे जुड़ी कुछ जानकारियां अब तक सामने आई हैं। वहीं नई खबर यह है कि असूस एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन, जेनफोन 3 और जेनफोन 3 डिलक्स पर कार्य कर रही है और दोनों फोन जल्द ही प्रदर्शित हो सकते हैं।
फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार जेनफोन 3 में स्लिम बाॅडी के एल्यूमिनियम डिजाइन का उपयोग होगा। फोन के फ्रंट व बैक दोनों पैनल में 2.5डी ग्लास दिया गया है। इसके अलावा फोन के रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश और लेजर आॅटो फोकस की सुविधा उपलब्ध है। खास बात है कि जेनफोन 3 में बायोमैट्रिक स्कैनर उपलब्ध हो सकता है।
वहीं असूस जेनफोन 3 डिलक्स मैटल बाॅडी से निर्मित होगा। फोन में उपयोग किया गया ओवल होम बटन सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और अन्य गैलेक्सी एस माॅडल के समान हो सकता है। जेनफोन 3 और जेनफोन 3 डिलक्स में फ्रंट कैमरे में फ्लैश की सुविधा के अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट उपलब्ध होगा।
आज से सेल के लिए उपलब्ध हो सकती है रिलायंस जीयो की 4जी सिम
जानकारी के अनुसार दोनों ही माॅडल बैंचमार्क साइट पर जेड010डीडी और जेड012डी नाम से लिस्ट हुए हैं। बैंचमार्क साइट के अनुसार माॅडल नंबर जेड012डी जेनफोन 3 माॅडल होगा जिसमें 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा जिसमें 12-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।
वहीं जेड010डीडी असूस जेनफोन 3 डिलक्स हो सकता है। जिसमें 5.9-इंच का डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल होगा। इसमें भी 3जीबी रैम उपयोग होगी।
उम्मीद है कि कंपनी असूस जेनफोन 3 और जेनफोन 3 डिलक्स को इस साल होने वाले कंप्यूटेक्स ट्रेड शो में लाॅन्च करेगी। जो कि 31 मई से 4 जून तक होगा।