
हाल में भारतीय इंपोर्ट वेबसाइट जाओबा पर मोटोरोला ब्रांड के कुछ फोन देखे गए हैं। कंपनी जल्द ही मोटो एक्स 3, मोटो जी और मोटो ई हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
जैसा कि पिछले साल ही यह खबर दी गई थी कि इस साल मोटोरोला ब्रांड को खत्म कर दिया जाएगा और इसके अतंर्गत कोई भी फोन लॉन्च नहीं किया जाएगा। परंतु हाल में भारतीय इंपोर्ट वेबसाइट जाओबा पर मोटोरोला ब्रांड के तीन फोन देखे गए हैं। कंपनी जल्द ही मोटो एक्स 3, मोटो जी और मोटो ई हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
खास बात यह कही जा सकती है कि मोटोरोला ने पिछले साल जहां मोटो एक्स सीरीज में मोटो एक्स प्ले और मोटो एक्स स्टाइल को लॉन्च किया था वहीं इस बार मोटो एक्स 3 मॉडल को जाओबा पर लिस्ट किया गया है। जाओबा वेबसाइट भारत में इम्पोर्ट को ट्रैक करती है। जैसा कहा जा रहा था कि इस बार से मोटोरोला ब्रांड का उपयोग नहीं होगा और मोटो बाई लेनोवो ब्रांड का उपयोग होगा। ऐसे में आशा की जा सकती है कि मोटोरोला ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले यह अंतिम प्रोडक्ट हो सकते हैं।
हो गई मोटोरोला की विदाई की तैयारी, मोटो बाई लेनोवो लेगा इसकी जगह
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो मोटोरोला मोटो एक्स 3 का सिंगल सिम मॉडल लिस्ट किया गया है। इस फोन में 5-इंच का डिसप्ले है। हालांकि पिछले साल मोटो एक्स सीरीज में लॉन्च मोटो एक्स प्ले और मोटो एक्स स्टाइल में बड़ी स्क्रीन दी गई थी।
सैमसंग का फोल्ड होनेवाला टैबलेट अगले साल संभव
हालांकि पिछले सप्ताह मोटोरोला का दो फोन एक्सटी1700 और एक्सटी1706 मॉडल को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। फोन के स्पेसिफिकेशन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे मोटो ई सेग्मेंट के फोन हो सकते हैं। जिनमें 5-इंच का 720 पिक्सल रेजल्यूशन डिसप्ले देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बारे में अब तक कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।