Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

वाई फाई से लैस होगा बांदा मेडिकल कॉलेज

$
0
0
wifi

उत्तर प्रदेश के चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त एल. वेंकटेश्वरलु ने बताया कि बांदा के राजकीय मेडिकल कालेज में अब वाईफाई की सुविधा रहेगी।


उत्तर प्रदेश के चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त एल. वेंकटेश्वरलु ने बताया कि बांदा के राजकीय मेडिकल कालेज में अब वाईफाई की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि मैडलार लैब के लिए 10 लाख रुपये लखनऊ अपट्रॉन पावर ट्रानिस्क लिमिटेड को जारी कर दिए गए हैं। मेडलार लैब बन जाने से लाइब्रेरी में कम्प्यूटर, इंटरनेट व वाईफाई की सुविधा रहेगी। इससे मेडिकल छात्र ई-लाइब्रेरी के माध्यम से अत्याधुनिक जानकारियों से भिज्ञ हो सकेंगे।

आयुक्त ने बताया कि बुंदेलखंड विकास निधि, राज्यांश से जनपद बांदा के दो अवशेष कार्यो के लिए 41 लाख 35 हजार रुपये जारी कर शासन ने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद बांदा के वनवरौली का मजरा, चुनकाई का मजरा संपर्क के लिए 82 लाख 63 हजार रुपये स्वीकृत थे, शेष धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। साथ ही वनवरौली का मजरा स्वामीदीन का डेरा संपर्क मार्ग की लागत 1 करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपये थे। एक करोड़ 5 लाख पूर्व जारी किए जा चुके हैं।

यह कार्य प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा कराया जा रहा है। आयुक्त ने कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ कराकर जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिए हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles