
आज भारत में शाओमी अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 लॉन्च करेगी। फोन का लॉन्च इवेंट लाइव आॅनलाइन भी देख सकते हैं।
शाओमी आज भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 5 लाॅन्च करने जा रही है। इस फोन को कंपनी ने पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया था। फिलहाल यह फोन चाइना में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज कंपनी दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान मी 5 को भारतीय बाजार में लाॅन्च करेगी। शाओमी मी 5 के लाॅन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी।
शाओमी के मी इवेंट पेज पर मी 5 के लाॅन्च का काउंटडाउन चल रहा है और उसके नीचे दिए गए #mi5launch इवेंट आॅप्शन पर क्लिक करने पर फोन का प्रमोशनल वीडियो देख सकते हैं। मी इवेंट पेज पर आज दोपहर 3 बजे मी 5 का लाॅन्च लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
वैसे शाओमी मी 5 तीन वैरियंट 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी में प्रदर्शित किया गया था किंतु भारत में केवल दो वैरियंट 32जीबी और 64जीबी ही उपलब्ध होंगे। दोनों ही वैरियंट के बैक पैनल में 3डी ग्लास का उपयोग होगा और यह फोन स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। फोन के दोनों वैरियंट में केवल छोटा सा अंतर देखने को मिलेगा। जिसमें 32जीबी वैरियंट 1.8गीगाहट्र्ज पर और 64जीबी वैरियंट 2.15गीगाहट्र्ज पर पेश होगा।
जानें शाओमी मी 1 से मी 5 तक कैसे बदला स्टाइल
शाओमी मी 5 में 5.15-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 4के वीडियो के साथ 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो काॅलिंग के लिए 4-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो पर आधारित शाओमी मी 5 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा वाईफाई, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट और एनएफसी उपलब्ध है।
31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा शाओमी मी 5, जानें इस फोन के बारे में सब कुछ
शाओमी मी 5 की कीमत की बात करें तो चाइना में इसका 32जीबी माॅडल 1,999 यूआन (लगभग 20,900 रुपए) और 64जीबी माॅडल 2,299 यूआन (लगभग 24,100 रुपए) में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में मी 5 की कीमत के बारे में कंपनी के प्रेसिडेंट बिन लिन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह 20,000 रुपए और 27,000 रुपए हो सकती है।