
अक्सर फोन का मेन कैमरा ताकतवर होता है और सेल्फी कैमरा कमजोर। परंतु हाल के दिनों इस कदर सेल्फी की मांग बढ़ी है कि निर्माताओं ने कम बजट के फोन में भी ताकतवर सेल्फी कैमरा पेश किया है।
अक्सर फोन का मेन कैमरा ताकतवर होता है और सेल्फी कैमरा कमजोर। परंतु हाल के दिनों इस कदर सेल्फी की मांग बढ़ी है कि निर्माताओं ने कम बजट के फोन में भी ताकतवर सेल्फी कैमरा पेश किया है। इतना ही नहीं कई फोन में तो अब फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध है। खैर यहां फिलहाल हम फ्लैश के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं लेकिन आज आपको 10,000 रुपए के बजट में 10 स्मार्टफोन बताएंगे जिनमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
1. कूलपैड डैजेन एक्स7
कूलपैड डैजेन एक्स7 को कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। उस वक्त यह फोन यह फोन काफी उंचे कीमत में लॉन्च हुआ था लेकिन आज 10,000 रुपए में स्नैपडील पर उपलब्ध है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल के रीयर कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है। मीडियाटेक एमटी 6595 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में वाईफाई के अलावा 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है।
2. पैनासोनिक इलुगा आईकॉन
कुछ माह पहले पैनासोनिक ने इस फोन को भारत में पेश किया था। पैनासोनिक इलुगा आईकॉन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। भारतीय बाजार में पैनासोनिक इलुगा आईकाॅन की कीमत लगभग 9,700 रुपए है। इसमें 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसके साथ ही 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा 4जी, एलटीई सपोर्ट भी है।
15,000 रुपए के बजट में मैटल बॉडी वाले 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
3. लावा पिक्सल वी2
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा के पिक्सल वी2 मॉडल में भी आपको ताकतवर सेल्फी कैमरा मिलेगा। लावा पिक्सल वी2 में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है इसके साथ ही दमदार 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 1.4 माइक्रोन पिक्सल और एफ2.4 अपरचर के साथ उपलब्ध है। इसमें सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश दिया गया है। फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जो असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग के साथ उपलब्ध है। फोन में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम है। बेहतर पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500 एमएएच की लीथीयम पॉलिमर बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 8,500 रुपए के बजट में उपलब्ध है।
4. इनफोकस एम535
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस शुरू से ही कैमरा फोन के मामले में आगे रहा है। कंपनी ने एम535 को लाॅन्च किया है। यह फोन ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 9,999 रुपए है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इसमें 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इनफोकस एम535 में 64बिट्स के साथ 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है।
5. इंटेक्स एक्वा ग्लैम
कम रेंज में ताकतवर सेल्फी कैमरे के साथ इंटेक्स एक्वा ग्लैम को भी देखा जा सकता है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी और 8-मेगापिक्सल का ही रीयर कैमरा दिया गया है। फोन में 4.7—इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एमटी 6580 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का सिंगलकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा 3जी सपोर्ट है। भारतीय बाजार में यह फोन 6,500 के बजट में उपलब्ध है।
6. लावा आइरिस एक्स9
प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा का आइरिस एक्स9 स्मार्टफोन भी बेहतर सेल्फी कैमरे के साथ उपलब्ध है। लावा आईरिस एक्स9 में 9,990 रुपए के बजट में उपलब्ध है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले है। मीडियाटेक एमटी 6582 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है। इसके साथ ही 4जी और जीपीएस सपोर्ट भी मिलेगा।
7,000 रुपए के बजट में 7 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें हैं आॅक्टाकोर प्रोसेसर
7. एसर लिक्विड जेड530
हाल में एसर ने भी ताकतवर सेल्फी कैमरे के साथ स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने एसर लिक्विड जेड530 को उतारा है जिसमें 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसी के साथ ही 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी उपलब्ध है। एसर लिक्क्विड जेड530 में 5-इंच का एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर रन करता है और इसमें 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। यह 1.3गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एसर लिक्विड जेड530 की कीमत 6,999 रुपए है।
8. माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी 3
कम बजट में ताकतवर सेल्फी कैमरे के साथ माइक्रोमैक्स क यह फोन भी अच्छा है। माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी 3 में 8-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर रन करता है। इसमें 4.8-इंच की स्क्रीन दी गई और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी है। बेहतर डिसप्ले के लिए सुपर एमोलेड तकनीक का उपयोग किया गया है। वहीं स्क्रीन के बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,790 रुपए है।
9. इनफोकस बिंगो 50
हाल में इनफोकस ने बिंगो 50 मॉडल को उतारा है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ उपलब्ध है। इनफोकस बिंगो 50 में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट कैमरे के साथ आॅटो फोकस की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है और फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है। इसके साथह 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है।
10 चाइनीज एंडरॉयड स्मार्टफोन जो हैं बेहद ही शानदार
10. एसर लिक्विड जेड630एस
10,000 रुपए से कम के बजट में एसर लिक्विड जेड630एस भी अच्छा विकल्प है। फोटोग्राफी के लिए लिक्विड जेड630एस में फ्रंट व रीयर कैमरा 8-मेगापिक्सल दिया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 9,999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच क फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम मैमारी है।