
ट्विटर के लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप ने अपने प्रथम वर्ष में 20 करोड़ स्ट्रीमिंग सेवा का प्रसारण किया।
पेरिस्कोप को मार्च 2015 में लॉन्च किया गया था और एक साल मेें इसने काफी तरक्की की है। वहीं एक साल पूरा होने पर ट्विटर अपने इस लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप की सालगिरह मना रहा है।
ट्विटर के लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप ने अपने प्रथम वर्ष में 20 करोड़ स्ट्रीमिंग सेवा का प्रसारण किया। इसी सप्ताह पेरिस्को एक साल पूरा हुआ है। वेबसाइट वेंचरबीट डॉट कॉम के मुताबिक, 20 करोड़ स्ट्रीमिंग में से 100 करोड़ का प्रसारण गत तीन महीने में ही हुआ।
ट्विटर ने जनवरी 2015 में पेरिस्कोप का अधिग्रण किया और 26 मार्च, 2015 को उस समय के मुख्य प्रतियोगी मीरकट के विरुद्ध इसे लांच किया था।
फेसबुक लाइव और यूट्यूब कनेक्ट भी लाइव वीडियो बाजार की प्रमुख खिलाड़ी है।
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 3 प्रो, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इन प्रतियोगियों को देखते हुए यह कह पाना कठिन है कि पेरिस्कोप इनसे कैसे निपटेगी। पेरिस्कोप का कहना है कि अन्य बातों के अतिरिक्त वह वीडियो देखने में लगने वाले समय पर प्रमुखता से ध्यान देती है।
किंतु फेसबुक का लाइव वीडियो फीचर एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इसके एक्टिव यूजर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।