
पहले मैटल बॉडी में एप्पल और एचटीसी सरीखी कंपनियों के ही कुछ फोन हुआ करते थे लेकिन आज कम कीमत में भी शानदार क्वालिटी और डिजाइन वाले फोन उपलब्ध हैं।
स्मार्टफोन की क्वालिटी में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। पहले जहां प्लास्टिक बॉडी वाले साधारण से फोन देखने को मिलते थे वहीं आज शानदार क्वालिटी वाले मैटल डिजाइन में फोन की धूम है। पहले मैटल बॉडी में एप्पल और एचटीसी सरीखी कंपनियों के ही कुछ फोन हुआ करते थे लेकिन आज कम कीमत में भी शानदार क्वालिटी और डिजाइन वाले फोन उपलब्ध हैं। आगे हमने ऐसे ही 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन का जिक्र किया है जो मैटल डिजाइन में उपलब्ध हैं।
1. शाओमी रेडमी नोट 3
इस माह के शुरुआत में शाओमी ने रेडमी नोट 3 मॉडल को पेश किया था। फोन की बॉडी फुल मैटल की बनी है। भारतीय बाजार में यह फोन 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। जिनकी कीमत 9,999 रुपए और 11,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं बेहतर पावर बैकअप के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी और 4जी एलटीई उपलब्ध है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी रेडमी नोट 3 में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।
2. लेईको ले 1एस
कुछ माह पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ले 1एस मॉडल को भारत में पेश किया है। लेईको ले 1एस की कीमत 10,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.2गीगाहट्र्ज 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। फोन में 3जी, 4जी ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
पांच स्मार्टफोन जो देंगे एप्पल आईफोन एसई को टक्कर
3. आॅनर 5एक्स
हुआवई ब्रांड आॅनर ने 5एक्स मॉडल के पेश किया है। यह फोन भी फुल मैटल डिजाइन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच की आईपीएस फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 2जीबी रैम मैमोरी है और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। फोन में मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई सपोर्ट है।
4. लेनोवो वाइब के5 प्लस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो कम रेंज में मैटल बॉडी के साथ वाइब के5 प्लस मॉडल को पेश किया है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपए है। फोन की बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है। खास बात यह कही जा सकती है कि यह यूनिबॉडी नहीं है और आप बैक पैनल खोल सकते हैं।लेनोवो वाइब के5 प्लस में 5-इंच का फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
7,000 रुपए के बजट में 7 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें हैं आॅक्टाकोर प्रोसेसर
5. इनफोकस एम808
यूएस की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने एम808 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन भी फुल मैटल डिजाइन में है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। इनफोकस एम808 हल्के कर्व डिजाइन के साथ मैटेलिक एलमूनियम यूनिबाॅडी से बना है। इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इनफोकस एम808 में दोनों स्लॉट में 4जी सिम का उपयोग कर सकते हैं।
6. अल्काटेल मिनी 2
कम रेंज में मैटल बॉडी के साथ अल्काटेल मिनी 2 स्मार्टफोन को भी देखा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,799 रुपए है। फोन में 4.5-इंच की क्वाटर एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है जहां आप 3जी का लाभी ले सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।
7. यू यूफोरिया
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू यूफोरिया भी कम कीमत में शानदार फोन है। इस फोन की बॉडी भी मैटल की बनी है जिसकी क्वालिटी शानदार है। फोन में 5-इंच की स्कीन एचडी स्क्रीन है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
8. इनफोकस एम535
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने पिछले साल एम535 मॉडल को पेश किया था। मैटल डिजाइन का यह फोन भी आकर्षक है। इनफोकस एम535 की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जो स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इनफोकस एम535 में 64बिट्स के साथ 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इनफोकस एम535 4जी एलटीई सपोर्ट है।
10 चाइनीज एंडरॉयड स्मार्टफोन जो हैं बेहद ही शानदार
9. लेनोवो वाइब पी1
पिछले साल लेनोवो ने वाइब पी1 मॉडल को भारत में पेश किया था। इस फोन में भी मैटल बॉडी है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके साथ ही 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लेनोवो वाइब पी1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड की जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
10. जियोनी मैराथन एम5 लाइट
जियोनी मैराथन एम5 लाइट भी मैटल डिजाइन में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। जियोनी एम5 लाइट में शानदार पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। मैराथन एम5 लाइट मेें फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है।