
लाॅन्च से पहले एचटीसी 10 के बारे में नई जानकारी सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार यह फोन एक या दो नहीं बल्कि तीन वैरियंट में लाॅन्च हो सकता है।
एचटीसी अपने नए फ्लैगशिप फोन एचटीसी 10 पर कार्य कर रही है जिसे कंपनी 12 अप्रैल को लाॅन्च करने की तैयारी में है। फोन के लाॅन्च की जानकारी कंपनी द्वारा हाल ही में ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी गई। वहीं लाॅन्च से पहले एचटीसी 10 के बारे में नई जानकारी सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन एक या दो नहीं बल्कि तीन वैरियंट में लाॅन्च हो सकता है।
फोनरेडार पर दी गई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 का एक वैरियंट क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर आधारित होगा। इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी।
दूसरा वैरियंट क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि तीसरा वैरियंट भी स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित होगा। इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
जानकारी के अनुसार तीनों ही वैरियंट में एक समान स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। एचटीसी 10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.15-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसमें 2560×1440पिक्सल रेजल्यूशन दिया गया है।
मीडियाटेक हेलियो चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस7 का नया संस्करण
एचटीसी 10 में फोटोग्राफी के लिए डुअल टोन एलईडी फ्लैश और लेजर आॅटो फोकस के साथ 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट हो सकता है।
सामने आई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 के स्नैपड्रैगन 652 वैरियंट की कीमत 3,799 यूआन (लगभग 39,000 रुपए), स्नैपड्रैगन 820 के 3जीबी वैरियंट की कीमत 4,999 यूआन (लगभग 51,500 रुपए) और 4जीबी वैरियंट की कीमत 5,888 यूआन (लगभग 60,500 रुपए) हो सकती है।