
एक महीने पहले ट्राई ने फेसबुक के फ्री बेसिक कार्यक्रम के खिलाफ फैसला दिया था, ताकि इंटरनेट निरपेक्षता को बरकरार रखा जा सके।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को उम्मीद है कि वह इंटरनेट निरपेक्षता पर कुछ महीनों में अंतिम निर्णय ले लेगा। ट्राई के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने यहां मंगलवार को बताया, “दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने इंटरनेट निरपेक्षता पर हमारी विस्तृत राय मांगी है। मैं समझता हूं कि यह कुछ महीनों में हो जाएगा।”
उन्होंने यह बातें सीएएसबीएए इंडिया फोरम से इतर संवाददाताओं से कही।
एक महीने पहले ट्राई ने फेसबुक के फ्री बेसिक कार्यक्रम के खिलाफ फैसला दिया था, ताकि इंटरनेट निरपेक्षता को बरकरार रखा जा सके।
ट्राई ने अपने आदेश में कहा था, “कोई भी सेवा प्रदाता डेटा सेवाओं में सामग्री के आधार पर भेदभावपूर्ण शुल्क या पेशकश नहीं करेगा।”