Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

बैक्सी ने इंटरनेट के बिना चलने वाला मोबाइल ऐप लॉन्च किया

$
0
0
mobile

ऑन-डिमांड टैक्सी कंपनी बैक्सी ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा क्रान्तिकारी ऐप लॉन्च किया है जो स्मार्ट फोन में बिना डाटा के काम करता है।


ऑन-डिमांड टैक्सी कंपनी बैक्सी ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा क्रान्तिकारी ऐप लॉन्च किया है जो स्मार्ट फोन में बिना डाटा के काम करता है। ऑन-डिमांड टैक्सी इंडस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऐप को डाउन लोड करने की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि वो सभी ग्राहक जिनके पास एंड्रायड फोन है, लेकिन डेटा कनेक्शन नहीं है, अब इस नए बैक्सी ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। जब इंटरनेट काम न कर रहा हो तब भी यह ऐप काम करेगा।

बाइक टैक्सी ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की टैक्सी बुक करने के क्षेत्र में यह अपनी तरह का दुनिया में पहला ऐप होगा जो डेटा पैक या इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेगा। भारत में जहां करीब 50 करोड़ स्मार्ट फोन उपभोक्ता हैं, केवल 18 करोड़ के पास ही डेटा प्लान या इंटरनेट कनेक्शन है। इस तरह बाकी के लगभग 32 करोड़ लोग भी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं।

बैक्सी के सह संस्थापक और सीटीओ मनु राणा का कहना है, “हम चाहते थे कि बैक्सी उन ग्राहकों तक भी पहुंचे जिनके पास स्मार्ट फोन तो हैं पर डेटा प्लान नहीं है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इंटरनेट कनेक्शन या डेटा प्लान का न होना ग्राहकों को बैक्सी सुविधा से वंचित न रखे। यही कारण है कि हमने यह नया ऐप बनाया जिससे अधिक से अधिक ग्राहक बैक्सी सुविधा का लाभ उठा सकें और उनके रोजमर्रा के सफर को और आसान बना सकें।”

आपके लिए कौन सा फोन है बेहतर, एप्पल आईफोन एसई या आईफोन 6एस

बैक्सी भारत की पहली मोटरसाइकिल टैक्सी कंपनी है। बैक्सी को एच.टी.मीडिया तथा पच्चीस अन्य निवेशकों से दस करोड़ का प्रारंभिक निवेश प्राप्त हुआ है। अभी बैक्सी की सेवाएं गुड़गांव तथा फरीदाबाद में उपलब्ध है। बैक्सी के संस्थापक मनु राणा और आशुतोष जौहरी दोनों आई.आई.टी.दिल्ली के 1995 बैच के स्नातक हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles