
लंबे समय के अंतराल के बाद एप्पल ने फिर से 4-इंच स्क्रीन वाले फोन सग्मेंट में दस्तक दी है। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 39,000 रुपए है। अब उपभोक्ता आईफोन लेना चाहते हैं उनके लिए सवाल बेहद अहम है। कौन सा आईफोन ज्यादा बेहतर है? एप्पल आईफोन एसई या एप्प्ल आईफोन 6एस।
कल एप्पल ने आईफोन एसई को पेश किया है। लंबे समय के अंतराल के बाद कपंनी ने फिर से 4-इंच स्क्रीन वाले फोन में दस्तक दी है। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी छोटी स्क्रीन वाले फोन की बढ़ती मांग के बारे में लंबा चौड़ा डाटा भी पेश किया। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 39,000 रुपए है। अब जो उपभोक्ता आईफोन लेना चाहते हैं उनके लिए सवाल बेहद अहम है। कौन सा आईफोन ज्यादा बेहतर है? छोटी स्क्रीन वाला एप्पल आईफोन एसई या फिर बड़ी स्क्रीन का एप्प्ल आईफोन 6एस। आगे हमने इसी सवाल को जांचने की कोशिश की है।
डिजाइन
एप्पल आईफोन 6एस मैटल बॉडी में बना बेहद ही आकर्षक फोन है। इसकी बिल्ड क्वालिटी शानदार है और देखने में काफी स्लिम भी है। आईफोन 6एस की मोटाई 7.1 एमएम है। फोन को पिछे से डिजाइन में पेश किया गया है। वहीं इसमें पावर बटन साइड पैनल में वॉल्यूम रॉकर के साथ ही मिलेगा। आईफोन 6एस गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में पेश किया है।
एप्पल आईफोन एसई बिल्कुल आईफोन 5एस का कॉपी है। हालांकि क्वालिटी में समझौता यहां भी नहीं किया गया है लेकिन डिजाइन के मामले में यह आपको दो साल पीछे ले जाता है। इसमें पावर बटन फोन के उपरी भाग में दिया गया है जैसा कि एप्पल के पुराने फोन में देखने को मिलता है। यह फोन भी गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में पेश किया है।
अप्रैल में भारत में लॉन्च होगा एप्पल आईपैड प्रो 9.7-इंच, शुरुआती कीमत 49,900 रुपए
डिसप्ले
आईफोन 6एस में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। आईफोन 6एस की स्क्रीन ओलियो फोबिक कोटेड है। बेहतर टच अहसास के लिए आईफोन 6एस को 3डी टच डिसप्ले से लैस किया गया है। यह प्रेशर सेंसेटिव स्क्रीन है जो आपकी टच आधार पर फीचर को आपेन करने में सक्षम है। इसे पिक एंड पोप फीचर से लैस किया गया है।
एप्पल आईफोन एसई में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है। अन्य एप्पल आईफोन के समान इसे भी रेटिना डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। वहीं फोन की स्क्रीन ओलियो फोबिक कोटिंग है। कमी सिर्फ यह कही जा सकती है कि इमसें 3डी टच सपोर्ट नहीं है। अर्थात आप पिक एंड पोप जैसे फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
हार्डवेयर
एप्पल आईफोन 6एस कंपनी ने ए9 चिपसेट पर पेश किया है। यह एप्पल का ही चिपसेट है। कंपनी का दावा है कि पुराने ए8 चिपसेट के मुकाबले लगभग 70 फीसदी तेज है। आईफोन 6एस में 2जीबी रैम और 1.84गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और यह 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है।
आईफोन एसई करे भी ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.84गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। हालांकि कंपनी ने रैम के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ न्यूज साइट द्वारा 1जीबी रैम का दावा किया गया है जबकि कुछ कंपनियां 2जीबी रैम मैमोरी की जानकारी दे रही हैं। यह फोन 16जीबी और 64जीबी मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है।
जानें लेनोवो वाइब के5 प्लस और इनफोकस बिंगो 50 में कौन सा फोन है बेहतर
सॉफ्टवेयर
एप्पल आईफोन 6एस को आईओएस 9 आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया था लेकिन कल से इसके लिए आईओएस 9.3 को रिलीज कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे नया आॅपरेटिंग सिस्टम है।
आईफोन एसई भी इसी आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है। आॅपरेटिंग सिस्टम के मामले में दोनों फोन में कोई अंतर नहीं है।
कैमरा
आईफोन 6एस में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने आईफोन 6एस के साथ लाइव फोटो का विकल्प भी पेश किया है। जहां आप फोटो शूट के 1.5 सेकेंड पहले और 1.5 सेकेंड बाद का वीडियो कैप्चर करता है। लाइव फोटो फीचर का उपयोग आप आईफोन 6एस के फेसबुक में भी कर सकते हैं।
जहां तक एप्पल आईफोन एसई की बात है तो इसमें भी 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.2-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा है। इस फोन में लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध है। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन फ्रंट कैमरा एचडी रिकॉर्ड ही कर सकता है जो बेहद ही कम कहा जाएगा।
कनेेक्टिविटी
आईफोन 6एस को भी फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई सपोर्ट है भी मिलेगा।
आईफोन एसई भी इस मामले में पीछे नहीं है। फोन में टच आईडी सपोर्ट है और 4जी एलटीई भी मिलेगा।
3डी टच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ एप्पल आईफोन 6एस, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
निष्कर्ष
एप्पल आईफोन एसई की शुरुआती कीमत 39,000 रुपए है। वहीं आईफोन 6एस 16जीबी मॉडल आॅनलाइन स्टोर पर लगभग 41,000 रुपए में उपलब्ध है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों फोन की कीमत में कोई ज्यादा अंतर नही। इसलिए फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से आईफोन 6एस कहीं ज्यादा बेहतर कहा जाएगा। 3डी टच, बड़ी स्क्रीन और बेहतर सेल्फी कैमरा उसे आगे लाते हैं। हां यदि आप 4-इंच स्क्रीन वाला फोन ही लेना चाहते हैं तो आईफोन एसई शानदार है।