Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

4-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ एप्पल आईफोन एसई, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत

$
0
0
iphone-se-launched

एप्पल आईफोन एसई की बॉडी मैटल की बनी है और यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस के समान ही है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में पेश किया है।


कई दिनों से चली आ रही चर्चा पर विराम लगाते हुए आखिर एप्पल ने अपने नए फोन के बारे में खुलासा कर ही दिया। एप्पल आईफोन एसई नाम से लॉन्च इस फोन का प्रदर्शन कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में कुपरटीनों स्थित अपने हेडक्वार्टर में किया। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने आखिरी बार एप्पल आईफोन 5एस में छोटी स्क्रीन का उपयोग किया था। इसके बाद लॉन्च होने वाले सभी आईफोन में 4.7-इंच या 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिली ​थी।

एप्पल आईफोन एसई की बॉडी मैटल की बनी है और यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस के समान ही है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में पेश किया है।

जैसा कि एप्पल के पुराने फोन में देखा जाता है पावर बटन फोन के उपरी भाग में होता है। इस फोन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। हाल में लॉन्च एप्पल के अन्य फोन में इस बटन को साइड पैनल में दिया गया था। वहीं एप्पल आईफोन एसई में भी साइड में साइलेंट बटन उपलब्ध है।

एप्पल आईफोन एसई में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है और अन्य एप्पल फोन की तरह यह भी रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है। वहीं फोन की स्क्रीन में ओलियो फोबिक कोटिंग की गई है। हालांकि इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं मिलेगा जो पिछले साल लॉन्च एप्पल आईफोन 6एस दिया गया है।

एप्पल के इस नए फोन को ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस दोनों फोन भी इसी चिपसेट पर उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि पुराने ए8 चिपसेट की अपेक्षा 70 फीसदी तक तेज है। इसके साथ ही एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इस फोन में भी सीरी फीचर देखने को मिलेगा।

एप्पल आईफोन एसई में 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा है। इस फोन में लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध है। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन फ्रंट कैमरा एचडी रिकॉर्ड ही कर सकता है जो बेहद ही कम कहा जाएगा।

आईफोन एसई को एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 9.3 पर पेश किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाईफाई और एलटीई के साथ एप्पल पे भी सपोर्ट है।

यह फोन 16जीबी और 64जीबी मैमोरी संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी ने रैम और बैटरी के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन में 1जीबी रैम मैमोरी है। जहां तक कीमत की बात है तो एप्पल आईफोन एसई 16जीबी मैमोरी आॅप्शन 399 (26,700 रुपए) अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है जबकि 64जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (33,400 रुपए) है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles