
इंटेक्स ने एंडरॉयड स्मार्टफोन सरीज में मॉडल एक्वा एस 2 को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है और इसमें वोलएइटीई सपोर्ट है जहां आप 4जी नेटवर्क पर हाई डेफिनेशन कॉल का आनंद ले सकते हैं।
इंटेक्स ने एंडरॉयड स्मार्टफोन सरीज में मॉडल एक्वा एस 2 को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है और यह केवल सफेद रंग में उपलब्ध होगा। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें वोलएइटीई सपोर्ट है जहां आप 4जी नेटवर्क पर हाई डेफिनेशन कॉल का आनंद ले सकते हैं। हाल में रिलायंस जीयो भारत में वोएलटीई का प्रदर्शन किया था।
इंटेक्स एक्वा एस 2 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज मीडियाटेक 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। इंटेक्स एक्वा एस 2 में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
एप्पल आईफोन एसई के लॉन्च से पहले डाउन हुई कंपनी की वेबसाइट
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर इंटेक्स एक्वा एस 2 में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा, वोएलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
फ्लिपकार्ट समर स्पेशल आॅफर में सैमसंग डिवाइस पर मिल रही है छूट
इंटेक्स एक्वा एस 2 के साथ एमएचएल केबल बंडल में उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी टेलीविजन से एचडीएमआई पोर्ट और एमएचएल सपोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।