
आज रात को एप्पल एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और आशा है कि कंपनी 4-इंच वाले एप्पल आईफोन एसई को लॉन्च कर सकती है। परंतु एप्पल के इस इवेंट से पहले ही आज कपंनी का आॅनलाइन स्टोर डाउन हो गया है।
आज रात को एप्पल एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और आशा है कि कंपनी 4-इंच वाले एप्पल आईफोन एसई को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा आईपैड प्रो का भी एक मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस इवेंट को रात 10:30 बजे से देखा जा सकता है। परंतु एप्पल के इस इवेंट से पहले ही आज कपंनी का आॅनलाइन स्टोर डाउन हो गया है।
यह पहली बार नहीं है जब एप्पल के किसी इवेंट के पहले कंपनी की वेबसाइट डाउन हो गई हो। इससे पहले भी हमने कई बार देखा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की वेबसाइट पर आज कुछ नए प्रोडक्ट आने वाले हैं। वहीं आशा यह भी की जा सकती है कि इवेंट खत्म होने के बाद या कुछ ही दिनों में एप्पल स्टोर से डिवाइस का प्री-आॅर्डर भी शुरू किया जा सकता है।
यदि आप स्टोर डॉट एप्पल डॉट कॉम को ओपेन करते हैं तो अपके डेस्कटॉप पर मैसेज दिखाई देगा कि “हम आपको यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं करा सकते कि हमारे स्टोर पर क्या है। हमारा वर्चुअल डोर जल्द ही खुलने वाला है। आपके धैर्य और उत्साह के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। हम जल्द से जल्द चीजों को यहां उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया इसे पुन: जांचते रहें क्योंकि ऐसा लंबे समय तक नहीं रहेगा।”
जानें 21 मार्च को एप्पल के इवेंट में क्या होगा खास
अब तक मिली जानकारी के अनुसार एप्पल द्वारा आयोजित इस इवेंट में कई डिवाइस लॉन्च होने की संभावना है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज कंपनी का 4-इंच स्क्रीन वाले एप्पल आइफोन एसई को लॉन्च कर सकती है। यह फोन आईफोन 5एस और आईफोन 6 से मिलती जुलता होगा। 4-इंच स्क्रीन के साथ यह फोन एप्पल आईफोन 5एस के समान होगा लेकिन इस फोन के किनारे आईफोन6 की तरह कर्व किए जा सकते हैं।
हालांकि एप्पल आईफोन एसई में आईफोन 6एस की तरह 3डी टच देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इसे एप्पल के नए चिपसेट ए9 पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होने की उम्मीद है जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है। वहीं फोन का फेसटाइम कैमरा 1.2-मेगापिक्सल तक का हो सकता है।
जानें कैसे देखें एप्पल आईफोन एसई का लॉन्च इवेंट लाइव
इसके साथ ही आईपैड प्रो 9.7 को भी लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल आईपैड प्रो में स्मार्ट कनेक्टर और स्मार्ट कीबोर्ड कवर देखने को मिल सकत है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होने की संभावना है जो 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
इस डिवाइस के अलावा कंपनी एप्पल वॉच के लिए स्टाइलिश बैंड को लॉन्च कर सकती है। इनमें स्पेस ब्लैक मिलैंस लूप प्रमुख है। इसके साथ ही पुराने स्ट्रीप को भी वापस ला सकती है जिसमें बेहतर क्वालिटी के नायलोन का उपयोग होगा। साथ ही आईफोन, एप्पल वॉच, एप्पल टीवी और मैक के लिए आॅपरेटिंग सिस्टम की भी घोषणा की जा सकती है।