
होली के मौके पर फ्लिपकार्ट और सैमसंग का समर स्पेशल आॅफर चल रहा हैं। इसमें सैमसंग के कुछ डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ ही कुछ खास आॅफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनमें सैमसंग गैलेक्सी आॅन5, गैलेक्सी आॅन7 और गैलेक्सी कोर प्राइम स्मार्टफोन शामिल है।
होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में यदि आप फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट और सैमसंग का समर स्पेशल आॅफर देख सकते हैं। इसमें सैमसंग के कुछ डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ ही कुछ खास आॅफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनमें सैमसंग गैलेक्सी आॅन5, गैलेक्सी आॅन7 और गैलेक्सी कोर प्राइम स्मार्टफोन शामिल है।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 और गैलेक्सी आॅन5 पर जहां 400 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है वहीं गैलेक्सी कोर प्राइम को 2,000 रुपए के डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।
कुछ दिन पहले तक सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 8,190 रुपए में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था लेकिन समर स्पेशल आॅफर में इस पर 400 रुपए के डिस्काउंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है और फिलहल इसे 7,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के साथ एयरटेल रेडी 4जी सिम मुफ्त उपलब्ध में उपलब्ध है।
वहीं सैमसंग का गैलेक्सी आॅन7 स्मार्टफोन कुछ दिन पहले तक इस साइट से 10,190 रुपए में खरीदा जा सकता था लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 9,790 रुपए में उपलब्ध हो चुका है। इस फोन पर भी कपंनी 400 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ भी उपभोक्ता एयरटेल 4जी सिम रेडी मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे।
नए एंडरॉयड ओएस के साथ शानदार सेल्फी फीचर से लैस है इनफोकस बिंगो 10, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का गैलेक्सी कोर प्राइम स्मार्टफोन भी डिस्काउंट आॅफर में उपलब्ध है। इस डिवाइस पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। आॅफर के बाद इस फोन को 5,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।