
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 का आज सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज वाला मैच खेला जाना है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो चीर प्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं। आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले का लाइव वीडियो आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप पर भी देख सकते हैं।
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 का आज सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज वाला मैच खेला जाना है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो चीर प्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम की सारी टिकटें फुल हो चुकी हैं। वहीं टीवी पर भी मैच देखने के लिए दर्शकों ने अभी से ही सभी इंतजाम कर लिया है।
भारत और पाक्सितान के बीच ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है। इस मुकाबले पर विश्व भर की निगाहें लगी हैं। जहां पाकिस्तान ने अपना पहला मैच बांगलादेश से जीत लिया है। वहीं भारत को न्यू जीलैंड के हाथें करारी शिकस्त मिली है। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारत पाकिस्तान के अन्य मैच की तरह यह मैच भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की तुफानी बॉलिंग का सामना भारत के अनुभवी बल्लेबाजी से होना है। इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। परंतु यदि आप टीवी के सामने नहीं हैं तो भी लाइव मैच अपने डेस्कटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर उठा देख सकते हैं।
न्यूज एप की मदद से तो सिर्फ लाइव अपडेट देखा जा सकता है लेकिन आप मोबाइल पर और डेस्कटॉप पर लाइव कवरेज देख सकते हैंं। आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 के सभी मैचों को लाइव देखन के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव स्ट्रीम डेस्कटॉप और लैपटॉप पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वहीं मोबाइल और टैबलेट में टी20 वर्ल्ड कप 2016 के मैच का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए आपको एप डाउनलोड करना होगा। आप अपने फोन पर हॉट स्टार एप के माध्यम से इस मैच का लाइव वीडियो देख सकते हैं। हॉट स्टार एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।