
आप जब डेस्कटॉप पर काम करते हैं तो फोन का उपयोग बेहद कम करना चाहते हैं। ऐसे में आप डेस्काटॅपॉप नोटिफिकेशन एप का सहारा ले सकते हैं। अर्थात फोन पर कोई भी नोटिफिकेशन आएगा तो उसकी जानकारी आपको डेस्कटॉप पर मिलेगी।
जब आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर काम करते हैं उस वक्त फोन का उपयोग बेहद कम करना चाहते हैं। बार-बार फोन उठाने में काम को नुकसान होता है। परंतु बगैर फोन देखे काम भी नहीं बनता। क्योंकि फोन में भी जरूरी, कॉल मैसेज या व्हाट्सएप आ सकते हैं। ऐसे में आप डेस्काटॅपॉप नोटिफिकेशन का सहारा ले सकते हैं। अर्थात फोन पर कोई भी नोटिफिकेशन आएगा तो उसकी जानकारी आपको डेस्कटॉप पर मिलेगी।
इससे आप न सिर्फ आराम से अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कार्य कर सकते हैं बल्कि फोन पर आने वाले हरेक नोटिफिकेशन से अवगत भी रह सकते हैं। एंडरॉयड फोन पर इससे सम्बंधित कई एप मैजूद हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 खास एप्लिकेशन की जानकारी दी है।
1. पुशलाइन
डेस्कटॉप नोटिफिकेशन के लिए यह बेहद ही शानदार एप्लिकेशन है। एंडरॉयड फोन के लिए यह बेहद ही छोटा एप है जो आसानी से इंस्टॉल हो जाता है। वहीं इसमें आप चुन सकते हैं कि किन एप का नोटिफिकेशन फोन पर पाना चाहते हैं। डेस्कॉटॉप पर नोटिफिकेशन के लिए इसका क्रोम एक्सटेंशन भी आपको डाउनलोड करना होगा। जैसे ही आप फोन में पुशलाइन एप को इंस्टॉल करेंगे यह आपके मेल पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा और वहीं आप एक्सेंटशन डाउनलोड कर सकते हैं।
सास बहु सीरीयल देखना चाहते हैं मोबाइल पर लाइव तो डाउनलोड करें ये 5 एप्लिकेशन
2. पुशबुलेट
मोबाइल नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर पाने के लिए एच्छे एप्लिकेशन में पुशबुलेट भी एक है। पुशबुलेट एप्लिकेशन को फोन में इंस्टॉल करना होगा और डेस्कटॉप पर आप इसका क्रोम या मोजिला ब्राउजर एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर पूरा डेस्कटॉप क्लाइंट। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि आप इसे फेसबुक या गूगल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन होने के साथ आपको फोन में आने वाले हरेक ईमेल और मैसेज सहित सभी नोटिफिकेशन मिलने लगेंगे। खास बात यह कही जा सकती है कि आप यहीं से इनका जवाब भी दे सकते हैं।
7,000 रुपए के बजट में 7 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें हैं आॅक्टाकोर प्रोसेसर
3. एयर ड्राइड
एयरड्रॉयड एप्लिकेशन भी आपको यह सेवा देने में सक्षम है। अन्य एप की तरह इसमें भी आपको मोबाइल के साथ डेस्कटॉप क्लाइंट को डाउनलोड करना होगा। एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के साथ ही यह आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड मांगेगा जो आप तत्काल कंप्यूटर या मोबाइल में बना सकते हैं। आईडी पासवर्ड डालते ही आपका मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाता है। यहां से आप सभी नोटिफिकेशन पा सकते हैं और उनका रिप्लाई भी कर सकते हैं। एयरड्रॉयड और भी कई खास फीचर्स से लैस है।
4. डेस्कटॉप नोटिफिकेशंस
मोबाइल नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर पाने के लिए आप डेस्कटॉप नोटिफिकेशन एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह बेहद ही हल्की और आसान सर्विस है। डेस्कटॉप नोटिफिकेशन का लाभ आप क्रोम और मोजिला ब्राउजर के साथ ले सकते हैं। डेस्कटॉप के लिए आपके इनका एक्टेंशन डाउनलोड करना होगा। कंपनी का दावा है कि आपकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है इसलिए इन नोटिफिकेशन को कहीं स्टोर नहीं किया जाता।
5. नोटिफिकेशन+
दूसरे नोटिफिकेशन एप की तरह इसमें भी आपको फोन और डेस्कटॉप के लिए एप डाउनलोड करने होंगे। आप जीमेल अकाउंट से इसमें लॉगिन कर सकते हैं और ब्राउजर के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल कर नोटिफिकेशन का लाभ ले सकते हैं। अन्य चारों एप की तरह यह एप्लिकेशन भी एंडरॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।