Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फोल्डेबल डिजाइन में लाॅन्च होगा एप्पल का नया 5.8-इंच डिसप्ले वाला आईफोन प्रो

$
0
0
apple-iphone-6-plus-hands-on-6-edited

हाल ही में आई खबर के मुताबिक एप्पल बड़ी स्क्रीन वाले सेग्मेंट में भी कार्य कर रही है। इसका स्क्रीन साइज पिछले डिवाइस आईफोन 6एस प्लस से भी बड़ा होगा। साथ ही एप्पल के इस नए आईफोन में फोल्डेबल स्क्रीन डिजाइन का उपयोग किया जा सकता है।


काफी दिनों से चर्चा है कि एप्पल छोटे डिसप्ले वाले आईफोन 6एसई पर कार्य कर रही है जिसे कंपनी 21 मार्च को एक इवेंट के दौरान लाॅन्च कर सकती है। वहीं हाल ही में आई खबर के मुताबिक एप्पल बड़ी स्क्रीन वाले सेग्मेंट में भी कार्य कर रही है। इसका स्क्रीन साइज पिछले डिवाइस आईफोन 6एस प्लस से भी बड़ा होगा। साथ ही एप्पल के इस नए आईफोन में फोल्डेबल स्क्रीन डिजाइन का उपयोग किया जा सकता है।

हाल ही में डिजिटाइम्स द्वारा जानकारी दी गई थी कि नए आईफोन में 5.8-इंच का डिसप्ले हो सकता है जबकि कंपनी के पिछले बड़ी स्क्रीन वाले फोन आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया था। वहीं अब नए आईफोन के बारे में एक नया खुलासा सामने आया है। मैकरूमर्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए आईफोन में 5.8-इंच के ओएलईडी डिसप्ले के साथ ही एक और नया बदलाव देखने को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार नए आईफोन में उपयोग होने वाला ओएलईडी डिसप्ले फ्लैक्सिबल डिजाइन का होगा। डिसप्लेमैट्स वेबसाइट के अनुसार कंपनी योजना फोल्डेबल ऐज साइड स्क्रीन उपयोग करने की है। 5.8-इंच डिसप्ले वाले इस डिवाइस में साइड के दोनों तरफ मुड़ा हुआ डिजाइन होगा जिसके कि आसानी से फोन हथेली में समा जाए।

नए स्मार्टफोन की खरीदारी से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान

जानकारी के अनुसार नए आईफोन में फोल्डेबल डिसप्ले के आसान उपयोग के लिए स्पेशल बटन और कंट्रोल फंक्शन के तौर पर जेस्चर उपलब्ध होंगे। जो कि फोन के साइड पैनल में मौजूद हो सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले सैमसंग साइड बार के साथ कर्व्ड डिसप्ले वाले डिवाइस के तौर पर गैलेक्सी एस7 ऐज पेश कर चुकी है। इस फोन में एक तरफ उपयोगकर्ता टूलबार एप्स का उपयोग कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles