
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 22 जुलाई को भारत में अपना पहला सालगिरह मनाएगा। इस बात की जानकारी कपंनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि 22 जुलाई के ढेरों आॅफर्स भी देखने को मिलेंगे और कुछ नए प्रोडक्ट भी लाॅन्च किए जा सकते हैं।
शाओमी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कंपनी के स्टाफ अपने नए आॅफिस को दिखा रहे हैं। इसके साथ ही, मी बैंड का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी स्टाफ ने भारत में शाओमी को मिले बेहतर रिस्पाॅन्स के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया है।
एक साल पहले भारत में शाओमी ने सबसे पहले हैंडसेट को पेश किया था। इसके बाद से अब तक कंपनी टीवी और स्मार्ट बैंड सहित कई अन्य डिवाइस को लाॅन्च कर चुकी है। कंपनी ने भारत में सबसे पहले शाआमी मी3 माॅडल को उतारा था जिसे उपभोक्ताओं ने काफी सराहा और अब तक शाओमी ब्रांड के तहत रेडमी 1एस, मी4 और मी4आई सहित कई फोन लाॅन्च हो चुके हैं।
शाओमी के लिए भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। आॅनलाइन सेल में कंपनी ने नया इतिहास बना डाला है। भारत में दस्तक देने के महज पांच महीने के दौरान ही कंपनी ने एक मिलियन से ज्यादा हैंडसेट बेचने का रिकाॅर्ड बनाया। एक साल बाद फिर से शाओमी कुछ धमाका करने की तैयारी में है।