
शाओमी ने आज भारत में रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ मी ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया है। इस स्पीकर की कीमत 1,999 रुपए है और यह इसी महीने सेल के लिए उपलब्ध होगा।
शाओमी ने आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 लाॅन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरूआती कीमत 9,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने मी ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 1,999 रुपए है।
शाओमी मी ब्लूटूथ स्पीकर इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे मी डाॅट काॅम वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने मी ब्लूटूथ स्पीकर को चाइना में लाॅन्च किया था।
शाओमी मी ब्लूटूथ स्पीकर का आकार एक पेंसिल बाॅक्स जैसा है। वहीं इसकी खासियत है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिसके द्वारा स्पीकर पर डायरेक्ट गाने भी सुने जा सकते हैं।
अप्रैल में भारत में लाॅन्च होगा शाओमी मी 5: हुगो बारा
वहीं यदि आप इसे ब्लूटूथ के माध्यम से फोन से कनेक्ट होने के बाद भी काॅल का जवाब दे सकते हैं। मी ब्लूटूथ स्पीकर में माइक्रोएसडी कार्ड के साथ ही आॅक्स इन पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसमें दिए गए ब्लूटूथ 4.0 के द्वारा अपने डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
शाओमी मी ब्लूटूथ स्पीकर में 1500एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 8 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है। एल्म्यूनियम बाॅडी में बने मी ब्लूटूथ स्पीकर का वजन केवल 270 ग्राम है। शाओमी मी ब्लूटूथ स्पीकर गोल्ड, नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध है।