Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

7,000 रुपए के बजट में 10 शानदार स्मार्टफोन जिनमें है 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

$
0
0
coolpad-note-3-lite

शुरुआत में सेल्फी कैमरा कम रेजल्यूशन का होता था। जिसका उपयोग छोटे-मोटे वीडियो चैट के लिए ही किया जाता था लेकिन आज फोन में ताकतवर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। बल्कि कम कीमत में भी शानदार फ्रंट कैमरे वाले फोन लिए जा सकते हैं।


फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम हर जगह आज सेल्फी की ही चर्चा है। यही कारण है कि आज लोग मेन कैमरे के साथ सेल्फी कैमरा देखकर भी फोन की खरीदारी करते हैं। शुरुआत में सेल्फी कैमरा कम रेजल्यूशन का होता था जिसका उपयोग लोग सिर्फ छोटे-मोटे वीडियो चैट के लिए करते थे लेकिन आज स्मार्टफोन में ताकतवर सेल्फी कैमरा है। अब तो कम रेंज में भी बेहतर फ्रंट कैमरे वाले फोन लिए जा सकते हैं। आगे हमने 7,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 10 फोन का जिक्र किया है जिनमें 5-मेगापिक्सल या इससे उपर का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।

1. कार्बन मैक वन प्लस
कर्बान टाइटेनियम मैक वन प्लस भारतीय बाजार में 6,990 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए टाइटेनियम मैक वन प्लस में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है।

2. माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+
हाल में माइक्रोमैक्स ने कैनवस फायर 4जी+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन में 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं।

जानें 7,000 रुपए के बजट 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 2जीबी रैम

3. कूलपैड डैजेन 1
चीनी निर्माता कंपनी कूलपैड ने पिछले साल डैजन 1 मॉडल को पेश किया था। यह फोन स्नैपडील के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 5,999 रुपए है। कूलपैड डैजन 1 में 5-इंच की 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें कैमरा 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर उपलब्ध डैजन 1 में 1.2 गीगाहट्र्ज का 64बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन को एंडराॅयड आॅपरटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है।

4. सैमसंग जेड3
सैमसंग जेड3 कंपनी का दूसरा टाइजन फोन है। भारत में इस फोन को 8,490 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 7,000 रुपए से कम के बजट में उपलब्ध है। इसमें 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्प्रेडट्रम चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।टाइजन आॅपरेटिंग 2.3 पर आधारित सैमसंग जेड3 में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ये हैं स्पेशल 26 स्मार्टफोन जिन्होंने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में बिखेरा अपना जलवा

5. जोलो एरा एक्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने हाल में ही एरा एक्स मॉडल को पेश किया है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया के साथ पेश किया गया है जहां इसकी कीमत 5,777 रुपए है। फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है और 2जीबी रैम व 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। खास बात यह कही जा सकती है ​कि इसमें वोएलटीई सपोर्ट है जहां शानदार वीडियो कॉल का मजा ले सकते हैं।

6. इनफोकस एम350 16जीबी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारतीय बाजार में एम350 माॅडल को पेश किया है। इस फोन का मुख्य और सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। इनफोकस एम350 की कीमत 6,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील के साथ उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की एचडी स्क्रीन है। इसकी स्क्रीन कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसके अलावा इनफोकस एम350 में 1.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है।

7. मैजु एम2
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मैजु ने भी कम रेंज में बेहर सेल्फी फोन पेश किया है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल सीमॉस रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के माध्यम से उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 6,999 रुपए है। मैजु एम 2 में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर है।

8. कूलपैड नोट 3 लाइट
हाल में कूलपैड ने नोट 3 लाइट मॉडल को पेश किया है लेनि कम कीमत का 3जीबी रैम मैमोरी वाला स्मार्टफोन है। भारतीय बाजार में नोट 3 लाइट 6,999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में दोहरा सिम आधारित इस फोन में 3जी के साथ 4जी का सपोर्ट है। वहीं यह फिलहाल सबसे कम कीमत का फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन भी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कूलपैड नोट 3 लाइट में 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है और मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है।

5,000 रुपए के बजट में 5.0-इंच डिसप्ले वाले 10 स्मार्टफोन

9. लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी
लावा ने पिछले साल आइरिस एक्स1 सेल्फी फोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन में फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फी फ्लैश है। फोन में 4.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है और इसी के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जो आॅटोफोकस फीचर से लैस है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम मैमोरी 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी की कीमत 6,777 रुपए है।

10.इंटेक्स एक्वा पावर+
इंटेक्स की पावर सीरीज खास तौर से बड़ी बैटरी के लिए जानी जाती है लेकिन एक्वा पावर+ में शनदार सेल्फी कैमरा भी है। कुछ माह पहले कंपनी ने इस फोन को पेश किया था। इंटेक्स एक्वा पावर+ में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की एचडी स्क्रीन है और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन की 6,999 रुपए में उपलब्ध है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles