
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार वीवो एक्सप्ले 5 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6जीबी रैम उपलब्ध होगी। वहीं अब फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक इसमें डुअल ऐज डिसप्ले होगा।
काफी समय से चर्चा है कि वीवो अपने नए स्मार्टफोन एक्सप्ले 5 पर कार्य कर रहा है और उम्मीद है कि यह जल्द ही बाजार में लाॅन्च होगा। अब तक इस फोन के बारे में कई खुलासे हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होगी। वहीं अब वीवो एक्सप्ले 5 स्मार्टफोन से जुड़ी नई जानकारी आज सामने आई है।
गिजचाइना ने सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर वीवो एक्सप्ले 5 की कुछ इमेज शेयर किए हैं। लीक के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में डुअल ऐज स्क्रीन होगी। लीक हुई इमेज का डिजाइन हाल ही में लाॅन्च हुए वीवो एक्स6 प्लस से काफी मिलता-जुलता है। किंतु फोन में वीवो एक्स6 प्लस के बजाय छोटी स्क्रीन का उपयोग किया गया है। वीवो एक्सप्ले 5 में 5.43-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले होगा।
पिछले दिनों वीवो एक्सप्ले 5 अनटूटू बैंचमार्क पर लिस्ट हुआ था जहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए थे। इसके अनुसार यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो पर आधारित होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा और इसमें 4जीबी रैम उपलब्ध होगी।
जानें कैसे करें आईफोन से एंडरॉयड फोन में डाटा ट्रांस्फर
वीवो एक्सप्ले 5 में 128जीबी तब एक्सपेंडेबल स्टोरेज की क्षमता उपलब्ध होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं 4जी एलटीई सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।