Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अमेजन इंडिया पर मोटो डिवाइस पर मिल रही छूट

$
0
0
motorola-moto-g-2nd-gen-stock

अमेजन इंडिया पर 1 मार्च से 4 मार्च तक मोटोरोला के डिवाइस पर कुछ डिस्काउंट आॅफर उपलब्ध होगा जिनमें मोटो ई सेकेंड जेनरेशन, मोटो जी थर्ड जेनरेशन, मोटो जी टर्बो और मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन शामिल हैं।


अमेजन इंडिया पर 1 मार्च से 4 मार्च तक मोटोरोला के डिवाइस पर कुछ डिस्काउंट आॅफर उपलब्ध होगा जिनमें मोटो ई सेकेंड जेनरेशन, मोटो जी थर्ड जेनरेशन, मोटो जी टर्बो और मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन शामिल हैं। उपभोक्ता इन डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ ही 10 प्रतिशत के कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। मोटो डिवाइस पर दिए जा रहे इस कैशबैक का लाभ केवल स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ही प्राप्त होगा।

मोटोरोला के मोटो ई सेकेंड जेनरेशन 4जी जिसकी कीमत 6,999 रुपए है वह केवल 5,999 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं मोटो जी थर्ड जेनरेशन के 8जीबी माॅडल की कीमत 8,999 रुपए और 16जीबी माॅडल की कीमत 9,999 रुपए दी गई है।

मोटो जी टर्बो एडिशन को 12,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था किंतु अमेजन इंडिया पर यह फोन 11,999 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन की खासियत है ​कि इसमें टर्बोपावर चार्ज दिया गया है जो कि मोटोरोला के अनुसार केवल 15 मिनट में चार्ज होने पर 6 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।

मोटोरोला का शटरप्रूफ डिसप्ले वाला स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स 49,999 रुपए में उपलब्ध है। मोटो एक्स फोर्स में 5.4—इंच का डिसप्ले क्यूएचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 21—मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। पावर बैकअप के लिए टर्बोपावर चार्जिंग फीचर के साथ 3,760एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन की कीमत 21,999 रुपए है किंतु यह डिवाइस 18,999 रुपए में मौजूद है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग आधारित यह स्मार्टवॉच दो वैरियंट 46एमए और 42एमएम में उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच आईपी67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल—मिट्टी अवरोधक बनाता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles