
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 इवेंट में कुछ ही दिन बाकी है और इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस7 का हैंड्स आॅन वीडियो सामने आया है। साथ ही फोन के फीचर्स की जानकारी का भी खुलासा हुआ है।
इस महीने बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 से एक दिन पहले सैमसंग 21 फरवरी को अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज लाॅन्च करने की तैयारी में है। लाॅन्च इवेंट से पहले फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब गैलेक्सी एस7 का हैंड्स आॅन वीडियो सामने आया है।
एंडराॅयड आॅथोरिटी वेबसाइट पर सैमसंग गैलैक्सी एस7 की इमेज और स्पेसिफिकेशन के साथ ही फोन का हैंड्स आॅन वीडियो भी दिया गया है जिसमें काले रंग के इस फोन को फ्रंट व बैक दोनों ओर से दिखाया गया है। साथ ही इस वीडियो में माइक्रोएसडी कार्ड और नैनो सिम कार्ड स्लाॅट भी दिखाया गया है।
इसके अलावा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.1-इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले होगा। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 या एक्सनोस 8890 चिपसेट पर पेश हो सकता है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की कर रहे हैं बुकिंग तो हो जाएं सावधान!
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। वहीं एंडराॅयड आॅथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन आईपी68 या आईपी67 सर्टिफाइड होगा जो कि इस पानी अवरोधक बनाता है। फोन में 2,800एमएएच की बैटरी होगी जबकि पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी एस7 में 3,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएपफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट उपलब्ध हो सकते हैं। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक गैलेक्सी एस7 में एप्पल के 3डी टच की तरह ही प्रेशर सेंसिटिव टच डिसप्ले का उपयोग हो सकता है।