
शाओमी मी5 के लॉन्च से पहले इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब नया खुलासा सामने आया है। जिसके अनुसार फोन में 26-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध होगा।
शाओमी मी5 के बारे में अब तक सामने आई खबरों के अनुसार इस फोन को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 या चीन में होने वाले एक इवेंट के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है। अब तक फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब शाओमी मी 5 से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है।
टाइम्सन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक के शाओमी मी 5 को 24 फरवरी को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में लाॅन्च किया जाएगा। वहीं इस वेबसाइट ने दावा किया है कि इसमें 26-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। अन्य कैमरा फोन के मुकाबले शाओमी मी 5 कम रोशनी मेें शानदार इमेज क्लिक करने में सक्षम होगा। साथ ही फोन में तीव्र आॅटो फोकस के लिए पीडीएएफ सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है।
वैसे हाल ही में शाओमी के एक्जीक्यूटिव द्वारा कैमरा सैंपल के तौर शाओमी मी 5 से क्लिक किए गए कुछ फोटोग्राफ भी शेयर किए गए थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में बेहतर कैमरा क्वालिटी का उपयोग किया गया है।
लॉन्च से पहले जानें शाओमी मी5 की 5 खास फीचर्स
अब तक लीक हुई खबरों के अनुसार शाओमी मी 5 दो अलग-अलग वैरियंट में लाॅन्च हो सकता है। जिसमें एक वैरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि दूसरा वैरियंट 4जीबी रैम सहित 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध होगा। दोनों ही माॅडल में 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। यह फोन 2.2गीगाहट्र्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रीनो 530 जीपीयू पर पेश होगा।