
जोलो ने वोएलटीई तकनीक से लैस स्मार्टफोन जोलो एरा 4जी लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 4,777 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।
जोलो ने पिछले साल एरा स्मार्टफोन लाॅन्च किया था वहीं अब कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन एरा 4जी लाॅन्च किया है। यह फोन 4जी वोएलटीई तकनीक से लैस है। जोलो एरा 4जी को एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ पेश किया गया है जहां फोन की कीमत 4,777 रुपए है।
जोलो एरा 4जी की खरीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू है जिसके बाद यह फोन पहली बार 26 फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 4जी वोएलटी के माध्यम से उपभोक्ता 4जी डाटा नेटवर्क पर बेहतर काॅल क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं।
जोलो एरा 4जी के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन का डिसप्ले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है जो इसे छोटे-मोटे खरोंच से बचाता है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ई के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में हो सकता है लॉन्च
फोन में 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
जानें कैसे होगा इंस्टाग्राम में टू फैक्टर आॅथेंटीकेशन का उपयोग
जोलो एरा 4जी में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। साथ ही खास बात है कि यह फोन कई रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडि़या, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं।