
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी ने इंस्टाग्राम को टू फैक्टर आॅथेंटिकेशन फीचर से लैस किया है।
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम के लगातार बढ़ते उपयोग को देखते हुए इसकी सुरक्षा भी एक महत्वपूण मुद्दा बन गई है। ऐसे में कंपनी ने इसे और अधिक सुरक्षित बनाने का फैसला किया है। पिछले साल नवंबर में ही इस बात की चर्चा थी कि इंस्टाग्राम को टू फैक्टर आॅथेंटिकेशन से लैस किया जाएगा और कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च कर दिया है।
इस टूल के द्वारा इंस्टाग्राम यूजर्स अपना फोन नंबर वैरिफाई कर सकता है। इसके बाद यदि कोई आपके अकाउंट को आपके ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उपयोग करने की कोशिश करता है तो आपको फोन में आॅथेंटिकेशन कोड प्राप्त होगा। उसे एक्सेस किए बिना आप अकाउंट एक्सेस नहीं कर सकते। यानि हैकर्स आपके ईमेल और पासवर्ड को उपयोग नहीं कर सकता।
इंस्टाग्राम पर पेश किए गए दो फैक्टर रीसेट कोड का उपयोग आप अपना फोन चोरी होने या खो जाने के बाद भी कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यकता है कि आप टू फैक्टर रीसेट कोड का उपयोग करने के दौरान उस कोड के स्क्रीनशाॅट अपने पास सेव करके रखें। ऐसे में जब आप किसी दूसरे फोन में इंस्टाग्राम का उपयोग करेंगे तो इस कोड से उसे एक्सेस कर सकते हैं।
जानें कैसे 251 रुपए में खरीदें फ्रीडम 251 स्मार्टफोन
इंस्टाग्राम का टू फैक्टर आॅथेंटिकेशन लंबे समय तक के लिए सिक्योरिटी टूल के रूप में उपयोग किया जा सकता है। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी फेसबुक है और फेसबुक पिछले चार साल से टू फैक्टर आॅप्शन का उपयोग कर रही है।