Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लॉन्च हुआ विश्व का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम 251, कीमत मात्र 251 रुपए

$
0
0
ringing-bells-freedom-251-launched

आज भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 251 रुपए है और 3जी सपोर्ट सहित इसे कई खास फीचर्स से लैस किया गया है।


रिंगिंग बेल ने आज भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 251 रुपए है और इसे कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में डाटा सेवा से लेकर कैमरा फीचर तक उपलब्ध है। इस फोन के बारे कंपनी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है।

​फ्रीडम 251 को रिंगिंग बेल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के लिए बुकिंग कल शाम 6 बजे से शुरू होगी जबकि 21 फरवरी रात 8 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि ​​विश्व के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है लेकिन इस फोन का लॉन्च इवेंट आज है। रक्षामंत्री मनोहर पारिकर द्वारा आज शाम आयोजित एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस इवेंट में भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी भी मैजूद होंगे।

फ्रीडम 251 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 251 रुपए के इस फोन में 4-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले (960×540 पिक्सल) आईपीएस दिया गया है। फोन को क्वालकॉम चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.3गीगाहट्र्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेस व 1जीबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 8जीबी इंटरल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के माइक्रोमएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

5,000 रुपए के बजट में 5.0-इंच डिसप्ले वाले 10 स्मार्टफोन

फ्रीडम 251 में 3.2-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी सपोर्ट है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में वूमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, ​फिशनमैन, फारमर, मेडिकल, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कुछ एप भी प्रीलोडेड हैं।

जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के 6 छुपे हुए फीचर्स

फ्रीडम 251 के साथ कंपनी ने एक साल की वारंटी भी दी है। वहीं कंपनी का दावा है कि देश भर में इसे 650 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर है। रिंगिंग बेल कपंनी ने हाल में ही भारतीय बजार में दस्तक दिया है। कंपनी ने इससे पहले 2,999 रुपए का स्मार्टफोन लॉन्च किया था​ जिसका नाम स्मार्ट 101 है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images