
पिछले कुछ महीनों से खबर आ रही है कि मोटोरोला जल्द ही कोई फोन लाॅन्च कर सकता है। वहीं हाल में कई फोटो भी लीक हुए हैं जिसमें मोटोराला के फ्लैगशिप फोन मोटो एक्स के तिसरे संस्करण (मोटो एक्स 3) से लेकर मोटो जी के तिसरे संस्करण तक की जानकारियां दी गई हैं।
अभी यह चर्चा जारी ही थी कि इसी बीच कंपनी ने कल एक इनवाइट भेजा है जिसमें जानकारी दी गई है कि कंपनी 28 जुलाई को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। ऐसे में आशा है कि कंपनी इस दिन मोटोरोला मोटो एक्स 3 को लाॅन्च कर सकती है।
मोटोरोला मोटो एक्स 3 में 5.64-इंच की स्क्रीन होने की संभावाना है। वहीं आशा यह भी है कि कंपनी का यह फोन क्वाडएचडी डिसप्ले के साथ लाॅन्च होगा। नए मोटो एक्स को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 16-मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है। फोन एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही, 5-मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। मोटो एक्स के तिसरे संस्करण में आपको यूएसबी टाइप सी भी देखने को मिल सकता है।
कंपनी ने अपने इनवाइट में बडे़े लाॅन्च की बात की है। ऐसे में यह भी आशा है कि मोटोरोला मोटो एक्स के तिसरे संस्करण के साथ मोटो जी का तिसरा संस्करण भी उपलब्ध हो सकता है।
मोटोरोला मोटो जी 3 में 5-इंच स्क्रीन होने की उम्मीद है और फोन को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की उम्मीद है।