
अमेजन इंडिया पर शुरू हुई शाओमी मी वीक सेल में रेडमी नोट प्राइम, मी 4, मी 4 आई और रेडमी 2 प्राइम 4जी स्मार्टफोन कम कीमत पर उपलब्ध हैं। सेल के दौरान इन स्मार्टफोन की खरीदारी के साथ ही 1,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर भी जीता जा सकता है।
ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मी वीक सेल शुरू की गई है। मी वीक सेल में उपभोक्ताओं को मी डिवाइस पर ढेर सारे आॅफर्स और छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कई आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। अमेजन पर शुरू हुई यह मी वीक सेल 16 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी।
अमेजन पर चल रही मी वीक सेल में रेडमी नोट प्राइम 7,999 रुपए उपलब्ध है जबकि फोन की कीमत 8,499 रुपए है। इसके अलावा 14,999 रुपए में मिलने वाले स्मार्टफोन मी 4 को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इस सेल में मी 4आई स्मार्टफोन भी 9,999 रुपए उपलब्ध है जबकि फोन की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं रेडमी 2 प्राइम 4जी 6,999 रुपए में उपलब्ध है।
इस सेल में कम कीमत में उपलब्ध होने वाले डिवाइस के अलावा उपभोक्ता गिफ्ट कार्ड भी जीत सकते हैं। इस सेल में हर घंटे 1,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड जीतने को मौका भी दिया गया है। हालांकि इसके लिए अमेजन इंडिया पर दिए गए कुछ आॅफिशियल नियमों का पालन करना होगा।
अमेजन मी वीक में डिवाइस की खरीदारी के लिए स्टैंडर्ड चार्टड के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1,000 रुपए के कैश बैक का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि शाओमी के डिवाइस पर मिलने वाला यह डिस्काउंट आॅफर केवल अमेजन मी वीक सेल में ही उपलब्ध है जबकि मी इंडिया की साइट पर यह डिवाइस पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध हैं।