
नेट न्यूट्रालिटी पर काफी समय से चल रही बहस पर आज ट्राई द्वारा फैसला जारी किया गया है। ट्राई ने टेलीकाॅम आॅपरेटर्स पर इंटरनेट उपयोग के लिए अलग-अलग कीमत मुहैया कराने पर रोक लगा दी है। ट्राई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अब कोई भी टेलीकाॅम कंपनी कंटेट के लिए अलग-अलग कीमत की मांग नहीं कर सकती।
ट्राई के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा झटका एयरटेल और फेसबुक को लगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने कुछ समय पहले फ्री बेसिक्स इंटरनेट के समर्थन की बात कही थी जिसमें बिना इंटरनेट के भी यूजर्स फेसबुक एक्सेस कर सकते हैं।
इससे पहले एयरटेल ने भी पिछले साल अप्रैल में एयरटेल जीरो पेश किया था। उस वक्त कंपनी का कहना था कि इसके माध्यम से उपभोक्ता विभिन्न मोबाइल एप का निःशुल्क उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार के इंटरनेट चार्ज की आवश्यकता नहीं है।
लेनोवो योगा 900 कंवर्टिबल लैपटाॅप और योगा टैब 3 प्रो भारत में लाॅन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
एयरटेल और फेसबुक की इस योजना का ट्राई ने विरोध किया और इसे नेट न्यूट्रालिटी के सिद्धांत का उल्लंघन बताया। वहीं अब ट्राई ने जारी कर दिया है कि सभी टेलीकाॅम कंपनियां अपने यूजर्स से इंटरनेट उपयोग के लिए अलग-अलग कीमत नहीं लेंगी। बल्कि इंटरनेट उपयोग के लिए सभी कंपनियां एक समान कीमत पेश करेंगी। जैसा कि फोन काॅल और मैसेज के लिए उपलब्ध है।
नेट न्यूट्रालिटी की बात करें तो इसे इंटरनेट का स्वतंत्र उपयोग कह सकते हैं। अर्थात आप सभी वेबसाइट पर हर तरह का कंटेट देख सकते हैं और वह भी एक समान स्पीड के साथ।